Archery World Cup : भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने स्वर्ण जीता, मिश्रित टीम को रजत – Utkal Mail

येचियोन (दक्षिण कोरिया)। ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और अदिति स्वामी की भारतीय तिकड़ी ने तीरंदाजी विश्व कप में महिला कंपाउंड वर्ग में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीता जबकि मिश्रित टीम को रजत पदक मिला। दुनिया की नंबर एक भारतीय टीम ने तुर्की की हेजल बुरून, एइसे बेरा सुजेर और बेगम युवा की टीम को 232 . 226 से हराकर एक भी सेट गंवाये बिना पहला स्थान हासिल किया।
एशियाई खेल चैम्पियन ज्योति हालांकि दूसरा स्वर्ण नहीं जीत सकी और प्रियांश के साथ कंपाउंड मिश्रित टीम फाइनल में अमेरिका की ओलिविया डीन और सायेर सुलिवान की जोड़ी से 155 . 153 से हार गई। ज्योति, परनीत और विश्व चैम्पियन अदिति ने विश्व कप स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाई। उन्होंने पिछले महीने शंघाई में विश्व कप के पहले चरण में इटली को हराकर स्वर्ण जीता था । वहीं पिछले साल पेरिस में चौथे चरण में भी स्वर्ण हासिल किया था।
#CompoundArchery medals raining from World Cup Stage 2 in Yecheon! 🌟🏹🇮🇳
Huge congrats to Jyothi Surekha, Parneet Kaur and Aditi Gopichand Swami on clinching the 🥇 in the Compound Team Finals, defeating Turkey🇹🇷
🥈 for Jyothi and Priyansh in the Compound Mixed team final… pic.twitter.com/mtOWB8hmVu
— SAI Media (@Media_SAI) May 25, 2024
ये भी पढ़ें : IPL 2024: राजस्थान को 36 रन से हराकर फाइनल में पहुंची हैदराबाद, अब केकेआर से खिताबी जंग