भारत

Pariksha Pe Charcha LIVE: PM मोदी आज 11 बजे करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, एग्जाम के तनाव से निपटने के देंगे टिप्स – Utkal Mail

नई दिल्ली, 10 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सोमवार को 11 बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित इस वर्ष के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जिसके लिए देश भर में रिकॉर्ड पांच करोड़ से अधिक पंजीकरण कराए गए हैं। प्रधानमंत्री विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षाओं से पहले देश भर के परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को संबोधित करते हैं ताकि बच्चों को परीक्षा के तनाव से बचाने में मदद मिल सके। यह कार्यक्रम छात्रों और उनके माता-पिता, शिक्षकों के साथ सीधे संवाद से तथा वीडियो कॉफ्रेंसिग माध्यम से संचालित किया जाता है।

शिक्षा मंत्रालय की रविवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार,“ परीक्षा पर चर्चा का यह कार्यक्रम एक बार फिर एक संवादात्मक मंच के रूप में काम करेगी, जहां प्रधानमंत्री सीधे छात्रों और उनके माता-पिता, शिक्षकों के साथ संवाद करेंगे।” विज्ञप्ति में गया है कि यह चर्चा प्रत्येक संस्करण में परीक्षा से संबंधित चिंता से निपटने के लिए अभिनव तरीकों पर रोशनी डाली जाती है, जिससे सीखने और जीवन के प्रति एक उत्सवपूर्ण दृष्टिकोण को अपनाने के लिए बढ़ावा मिलता है। यह इस चर्चा का नौवां वार्षिक संस्करण है।

विज्ञप्ति के अनुसार पांच करोड़ से अधिक भागीदारी के साथ, इस वर्ष का कार्यक्रम एक जन आंदोलन के रूप में अपनी स्थिति को दर्ज कराएगा, जो सीखने के सामूहिक रूप से जश्‍न मनाने को प्रेरित करेगा। इस वर्ष, सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 36 छात्रों का चयन राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बोर्ड के सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, सीबीएसई और नवोदय विद्यालय से किया गया है।

‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ में सात ज्ञानवर्धक कड़ियां होंगी, जो छात्रों को जीवन और सीखने के आवश्यक पहलुओं पर मार्गदर्शन देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की प्रख्‍यात हस्तियों को एक साथ लाएंगी। इन कड़ियों में खेल और अनुशासन की कड़ी में एमसी मैरीकॉम, अवनी लेखारा और सुहास यतिराज अनुशासन के जरिए लक्ष्य निर्धारण, संघर्ष क्षमता और तनाव प्रबंधन के विषय पर बातचीत करेंगे।

दूसरी कड़ी मानसिक स्वास्थ्य के विषय में होगी जिसमें दीपिका पादुकोण भावनात्मक कल्याण और आत्म-अभिव्यक्ति के महत्व पर बल देंगी। एक कड़ी पोषण पर होगी जिसमें विशेषज्ञ शोनाली सभरवाल, रुजुता दिवेकर और रेवंत हिमात्सिंगका (खाद्य किसान) स्वस्थ खान-पान की आदतों, नींद और समग्र कल्‍याण पर रोशनी डालेंगे।

प्रौद्योगिकी एवं वित्त कड़ी में गौरव चौधरी (तकनीकी गुरुजी) और राधिका गुप्ता प्रौद्योगिकी को एक ज्ञानार्जन टूल और वित्तीय साक्षरता के रूप में केसे इस्‍तेमाल किया जाए, इसके बारे में बताएंगे। इसी तरह रचनात्मकता और सकारात्मकता की कड़ी में विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर छात्रों को सकारात्मकता विकसित करने और नकारात्मक विचारों को प्रबंधित करने के लिए प्रेरित करेंगे।

एकाग्रता और मानसिक शांति पर केंद्रित चर्चा में सद्गुरु मानसिक स्पष्टता और ध्यान के लिए व्यावहारिक माइंडफुलनेस तकनीकों से परिचित कराएंगे और एक कड़ी में सफलता की कहानियां प्रस्तुत की जाएंगी जिनमें यूपीएससी, आईआईटी-जेईई, सीएलएटी, सीबीएसई, एनडीए, आईसीएसई जैसी प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं के साथ-साथ पिछली चर्चाओं के प्रतिभागियों के टॉपर्स बताएंगे कि कैसे इस कार्यक्रम ने उनकी तैयारी और मानसिकता को व्यवस्थित करने में मदद की।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button