रिपोर्टर को पीछे से किया टच, युवक की गलत हरकत लाइव कैमरे में हो गई कैद…देखें वीडियो – Utkal Mail
स्पेन। एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक फीमेल रिपोर्टर को शख्स गलत तरीके से छूते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखकर लोगों ने काफी नाराजगी जताई और उस शख्स पर कार्रवाई की मांग की।
बता दें, सोशल मीडिया पर पत्रकार ईसा बालाडो चैनल कुआत्रो के लिए एक मामले पर रिपोर्टिंग कर रही थीं, इसी दौरान उनके पीछे से एक शख्स आता है और पीछे बट टच करता है और पूछता है कि आप कौन से चैनल से हैं। इस हरकत पर पत्रकार असहज हो जाती हैं, लेकिन अपनी लाइव रिपोर्टिंग जारी रखती है।
शख्स की हरकर पर होस्ट कर रहे स्टूडियो से होस्ट हैरान रह जाते हैं और तुरंत रिपोर्टर को रोकते हुए पूछते हैं कि क्या इस शख्स ने आपनके बट को टच किया। रिपोर्टर के हां कहने पर एंकर भड़क जाता है। वह तुरंत उस शख्स को कैमरे पर लाने के लिए कहता है। वहीं इस हरकत पर मैड्रिड पुलिस उस शख्स को गिरफ्तार कर लेती है।
यह भी पढ़ें- किम जोंग की रूस की यात्रा के बीच दक्षिण कोरिया ने जताई चिंता