'संजय सिंह मेरे रिश्तेदार नहीं, वे भूमिहार हैं, मैं राजपूत हूं', कुश्ती संघ पर एक्शन के बाद बोले बृजभूषण सिंह – Utkal Mail
नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करक कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव संपन्न हुआ। संजय सिंह मेरे रिश्तेदार नहीं हैं, वे भूमिहार हैं, मैं क्षत्रिय हूं। उन्होंने कहा कि मैं कुश्ती संघ से नाता तोड़ चुका हूं, मैंने तो विदाई ले ली है। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं।
गोंडा में रेसलिंग चैंपियनशिप कराने पर बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, ‘हर फेडरेशन के लोगों ने हाथ खड़ा कर दिया कि हम इसे नहीं चला सकते है और और 31 दिसंबर तक यह टूर्नामेंट कराना था। युवाओं का भविष्य खराब ना हो इसलिए इस टूर्नामेंट को नंदनीनगर में कराने का फैसला किया गया। सभी 25 फेडरेशन ने एकमत ये निर्णय लिया।
ये भी पढ़ें: खेल मंत्रालय का बड़ा एक्शन, कुश्ती संघ सस्पेंड…WFI अध्यक्ष संजय सिंह की मान्यता रद्द
उन्होंने कहा कि मैंने कुश्ती से सन्यास ले लिया है, अब जो भी फैसला लेंगे फेडरेशन के पदाधिकारी लेंगे।सरकार से बात करनी या कोर्ट में जाना वो फेडरेशन के लोग करेंगे। मैं लोकसभा चुनाव की तैयारियां कर रहा हूँ। मैं सरकार से प्रार्थना करूंगा की वो इस टूर्नामेंट को करायें। जेपी नड्डा मेरे नेता हैं, उनसे मुलाकात होती है, इस बारे में कोई बात नहीं हुई।
ये भी पढ़ें : WFI Suspended : निलंबन पर संजय सिंह बोले- ‘फ्लाइट में था, पता चला मेरी एक्टिविटी पर रोक लगा दी गई…’