तबाही का मंज़र! गाज़ा में मदद का इंतजार कर रहे लोगों पर इजरायल ने गिराया बम, 70 की मौत 250 घायल – Utkal Mail
फलस्तीन। गाजा शहर के पश्चिम में तटीय सड़क पर गुरुवार को मदद का इंतजार कर रहे फिलिस्तीनियों पर इजरायली बमबारी में 70 लोगों की मौत हो गयी और 250 अन्य घायल हो गये। फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इजरायली बमबारी में कम से कम 70 लोग मारे गये और 250 अन्य घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों को अल-शिफा अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है, जहां चिकित्सा उपकरणों और क्षमताओं का अभाव है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजरायली सेना ने गाजा शहर के पश्चिम में अल-राशिद स्ट्रीट पर नागरिकों की एक सभा को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई।
ये भी पढ़ें :- सूडान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन की वापसी, अधिकारियों के पूर्ण सहयोग की उम्मीद