पिचों से मदद नहीं मिलने के बावजूद भारतीय स्पिनरों ने शानदार काम किया : शुभमन गिल – Utkal Mail
पुणे। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का मानना है कि स्पिनर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने विश्व कप के दौरान पिचों से मदद नहीं मिलने के बावजूद अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। जडेजा और कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को बृहस्पतिवार को सात विकेट से हराया । एक समय पर बांग्लादेश का स्कोर 14 ओवर में बिना किसी नुकसान के 90 रन था लेकिन फिरकी गेंदबाजों ने रनगति पर अंकुश लगाकर उसे आठ विकेट पर 256 रन पर रोक दिया।
गिल ने कहा, विश्व कप से पहले खास तौर पर श्रीलंका में विकेट स्पिनरों की मदद कर रहे थे लेकिन यहां स्पिनरों को कोई मदद नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा, इसके बावजूद बीच के ओवरों में स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की । उन्होंने मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, एक समय पर लग रहा था कि हम 300 या 320 रन दे देंगे लेकिन जिस तरह से स्पिनरों ने वापसी कराई, वह काबिले तारीफ है । इससे उनके बल्लेबाजों पर दबाव बना।
मैच के दौरान केएल राहुल ने डाइव लगाकर मेहदी हसन मिराज का कैच लपका जबकि जडेजा ने डाइव लगाकर मुशफिकुर रहीम का कैच पकड़ा। गिल ने कहा, हम फील्डिंग पर बहुत मेहनत करते हैं। एक बल्लेबाज के तौर पर मुझे नहीं पता कि कितनी गेद खेलनी है लेकिन एक फील्डर के तौर पर यह पता है कि पूरे 50 ओवर फील्डिंग करनी है। ये दोनों कैच शानदार थे। इनमें से किसी एक को चुनना मुश्किल है।
रोहित शर्मा पर तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए जुर्माना
पुणे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर तेज गति से लेम्बोर्गिनी उरुस चलाने के लिए दो चालान काटे गए और उन पर 4000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। राजमार्ग पुलिस अधीक्षक लता फड़ ने कहा कि घटना मंगलवार को हुई और जुर्माना अगले दिन जमा कर दिया गया। सब इंस्पेक्टर अमोल पोवार ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर लगे कैमरे में कामशेत सुरंग के पास उनकी लग्जरी कर की गति 117 किलोमीटर प्रति घंटा आंकी गई जो 105 किमी प्रति घंटे की अनुमेय सीमा से बहुत अधिक है। उन्होंने बताया कि इसके बाद सोमाटेन फाटा के पास कार की गति 111 किमी प्रति घंटे थी। भारत में गुरुवार को यहां विश्व कप मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया।
ये भी पढ़ें : IND vs BAN : ‘बड़ा योगदान देना चाहता था…’, विराट कोहली ने 48वें शतक के बाद क्यों मांगी माफी?