उष्णकटिबंधीय तूफान इडालिया के अमेरिका की तरफ बढ़ने के आसार – Utkal Mail
मियामी। मेक्सिको के तट पर रविवार को बना उष्णकटिबंधीय तूफान ‘इडालिया’ दक्षिण अमेरिका की तरफ बढ़ सकता है। राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने यह पूर्वानुमान जताया है। केंद्र के मुताबिक, रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे ‘इडालिया’ मेक्सिको के कोजुमेल से लगभग 153 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था और यह 64 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से बह रही हवाओं के साथ 4.8 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है।
केंद्र के अनुसार, ‘इडालिया’ के मंगलवार को मेक्सिको की खाड़ी में तूफान का रूप अख्तियार करने और फिर उत्तर-पूर्व में फ्लोरिडा के पश्चिमी तट की तरफ बढ़ने के आसार हैं। तूफान के दौरान 119 किलोमीटर प्रति घंटे से उससे अधिक रफ्तार से हवाएं चलती हैं।
केंद्र ने बताया कि ‘इडालिया’ बुधवार को 160 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ फ्लोरिडा में दस्तक दे सकता है। इससे यह श्रेणी-2 का तूफान बन जाएगा। फ्लोरिडा के पश्चिमी तट के एक विशाल हिस्से में समुद्र का 3.4 मीटर तक पानी भर सकता है, जिससे वहां विनाशकारी बाढ़ आने की आशंका है।
यह भी पढ़ें- भारत 2047 में दुनिया का नेतृत्व करेगा: जगदीप धनखड़