खेल

Women's T20 World Cup 2024 : अरुंधति रेड्डी की तूफानी गेंदबाजी, पाकिस्तान ने भारत को दिया 106 रन का टारगेट – Utkal Mail

दुबई। पाकिस्तान ने रविवार को महिला टी-20 विश्वकप के सातवें मैच में दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 105 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन का योगदान दिया। भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने तीन और श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट चटकाए। आशा शोभना,​​​​​​ दीप्ति शर्मा, और रेणुका सिंह ने 1-1 विकेट लिया।

 

पहले ही ओवर में पाकिस्तान को झटका लग गया, जब रेणुका सिंह की गेंद पर गुल फिरोजा (0) बोल्ड हो गईं।इसके बाद सिदरा अमीन (8 रन) भी सस्ते में आउट हो गईं। पाकिस्तान को दूसरा झटका दीप्ति शर्मा ने दिया। उन्होंने सिदरा अमीन को बोल्ड किया। सिदरा 8 रन बनाकर आउट हुईं। पाकिस्तान का तीसरा विकेट अरुंधति रेड्‌डी ने लिया। उन्होंने अमैमा सोहेल (3) को आउट किया। पाकिस्तान को चौथा विकेट 10वें ओवर की तीसरी बॉल पर गिरा। श्रेयांका पाटिल ने टॉप स्कोरर मुनिबा अली को ऋचा घोष के हाथों कैच कराया। मुनिबा ने 26 बॉल पर 17 रन बनाए।

पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारतीय टीम पहले करेगी गेंदबाजी 
दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद सना ने कहा, हम अच्छा स्कोर बनाकर यह मैच जितने का प्रयास करेंगे। मैं इस मैच को लेकर बहुत उत्साहित हूं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करने की सोच रहे थे। हमारे पास अच्छा मौका है। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है, पूजा नहीं खेल रही है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। 

दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत:– स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना और रेणुका सिंह।

पाकिस्तान:- मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमाइमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नाशरा संधू, अरूब शाह और सादिया इकबाल।

ये भी पढ़ें : Sultan of Johor Cup : भारतीय जूनियर हॉकी टीम की कमान संभालेंगे आमिर अली, पीआर श्रीजेश करेंगे कोचिंग डेब्यू

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button