Desi jugaad: बाइक और टायरों के जुगाड़ से शख्स ने किया चलते फिरते झूले का अनोखा अविष्कार, देखे वायरल वीडियो – Utkal Mail
Desi jugaad: बाइक और टायरों के जुगाड़ से शख्स ने किया चलते फिरते झूले का अनोखा अविष्कार, देखे वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर आये दिन कई जुगाड़ के वीडियो वायरल होते नजर आते है जिसमे से अधिकतर जुगाड़ खेती किसानी के होते है पर इस बार कुछ अलग जुगाड़ सामने आया है जिसमे बन्दे ने बाइक और टायरों के जुगाड़ से शख्स ने किया झूले वाली अनोखी गाड़ी का अविष्कार, आईये जाने इस अनोखे जुगाड़ के बारे में…
Desi jugaad: बाइक और टायरों के जुगाड़ से शख्स ने किया चलते फिरते झूले का अनोखा अविष्कार, देखे वायरल वीडियो
यह भी पढ़े : – Anjali Arora Viral Video: अंजलि अरोड़ा ने एनिमल फिल्म के ट्रेंडिंग गाने पर लगाये देसी ठुमके, वायरल वीडियो देख फैंस हुए दीवाने, देखे वायरल वीडियो
शख्स ने बाइक के जुगाड़ से कर लिया चलते फिरते झूले का अविष्कार
भारत में आये दिन कई जुगाड़ वायरल होते रहते है जिसे लोग खूब पसंद करते है आमतौर पर, किसी कार्य को सरल बनाने के लिए, हम देसी जुगाड़ का सहारा लेते हैं, जो हर समस्या का समाधान प्रदान कर सकता है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी बाइक का उपयोग करके अपने काम को सरल बनाया है और लोग उसे सराह रहे हैं। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने बड़े से झूले को सड़क पर दौड़ाते हुए बाइक का पहिया निकाला और उसे झूले से जोड़ दिया। झूले के चारों तरफ स्कूटर टायर लगा दिए गए हैं और इसमें बाइक के स्टीयरिंग को एक स्टेयरिंग के रूप में भी जोड़ा गया है, जिससे उपयोगकर्ता ड्राइव करते समय भी नियंत्रण बना रह सकता है।
यह भी पढ़े : – Desi jugaad: शख्स ने ड्रिप इरीगेशन को जमा करने का लगाया अनोखा जुगाड़, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ का वायरल वीडियो
तेज गति से सड़क पर झूले के साथ बाइक को दौड़ा रहा शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की व्यक्ति तेज गति से सड़क पर झूले के साथ बाइक को दौड़ा रहा है इस वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति ने अपनी बाइक को अद्वितीयता से सजाकर उनके कार्य को अत्यंत सरल बना दिया है। उन्होंने बाइक के पहिये को झूले से जोड़कर उसे एक नवीनतम स्वरूप में परिणामकारी बनाया है, जहां स्कूटर टायरों को झूले के चारों ओर आसंबल किया गया है, और बड़ी सुरक्षित तरीके से उसमें स्टीयरिंग समाहित किया गया है।
यहाँ देखे जुगाड़ का वायरल वीडियो
@anandmahindra Rec’d this as forward on WhatsApp. Our own migrant engineer #Desijugad #lockdown pic.twitter.com/4RCzrCihpE
— Siddhesh Sawant (@sids_sawant) May 17, 2020
यह जुगाड़ का वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे है वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा है, ‘भाई तुम्हारा जवाब नहीं, कमाल का जुगाड़ किए हो’ और दूसरे ने लिखा है, ‘इसी कहते हैं असली देसी जुगाड़’। आप भी इस वायरल वीडियो को देख जरूर बताये आपको यह जुगाड़ कैसा लगा।