भारत

'देश संविधान से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं'..ओडिशा के दलित युवकों से हैवानियत पर राहुल गांधी ने की आलोचना, कहा- ये घटना आईना है – Utkal Mail

भुवनेश्वर। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के गंजम जिले के धराकोट ब्लॉक के अंतर्गत सिंगीपुर गांव में दो दलित युवकों पर किए गए अमानवीय अत्याचार की कड़ी आलोचना की है। गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि यह घटना उन लोगों के लिए आईना है जो कहते हैं कि जाति अब कोई मुद्दा नहीं है। देश संविधान से चलता है, किसी व्यक्ति की खास सोच से नहीं। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की। 

कांग्रेस नेता ने कहा, “ओडिशा में दो दलित युवकों को घुटनों पर चलने, घास खाने और गंदा पानी पीने पर मजबूर करना सिर्फ़ अमानवीय नहीं, बल्कि मनुवादी सोच की बर्बरता है। ये घटना उन लोगों के लिए आईना है जो कहते हैं कि जाति अब मुद्दा नहीं रही। दलितों की गरिमा को रौंदने वाली हर घटना, बाबा साहेब के संविधान पर हमला है – बराबरी, न्याय और मानवता के ख़िलाफ़ साज़िश है। भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं आम होती जा रही हैं क्योंकि उनकी राजनीति ही नफ़रत और ऊँच-नीच पर टिकी है। उन्होंने कहा कि विशेषकर ओडिशा में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार चिंताजनक रूप से बढ़े हैं। 

राहुल गांधी ने कहा, “दोषियों को तुरंत गिरफ़्तार करके कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए। देश संविधान से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं।” गंजम जिले के धारकोटे ब्लॉक में हुई यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो में दो दलित युवकों को मवेशी तस्करी के संदेह में सार्वजनिक रूप से अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है।पीड़ित हरिपुर गांव के निवासी हैं, कथित तौर पर एक शादी के लिए दहेज के रूप में तीन गायों को सिंगीपुर ले जा रहे थे, तभी भीड़ ने उन्हें रोक लिया। 
अवैध गाय तस्करी के संदेह में भीड़ ने उन्हें रस्सियों से बांध दिया, घुटनों के बल पर पूरे गांव में घुमाया और उन्हें गंदे नाले का पानी पीने के लिए मजबूर किया। 

इस बीच ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने मंगलवार को ओडिशा विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता राम चंद्र कदम के नेतृत्व में कांग्रेस की एक तथ्य-खोजी टीम को गांव का दौरा करने, पीड़ित से मिलने, घटना की जांच करने और प्रदेश कांग्रेस कमेटी को एक रिपोर्ट सौंपने के लिए नियुक्त किया। तथ्यान्वेषी दल के अन्य सदस्य प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक रमेश जेना, पूर्व विधायक लालतेन्दु महापात्रा और महासचिव तुलेश्वर नायक हैं। 

ये भी पढ़े : कर्नाटक: पूर्व सांसद अनंत कुमार हेगड़े और तीन अन्य पर मारपीट व धमकी देने का मामला दर्ज




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button