विदेश
कृप्या अमेरिका जाने से बचे… वेनेजुएला ने अपने नागरिकों से की अपीज, जानें पूरा मामला – Utkal Mail

कराकस। वेनेजुएला ने अपने नागरिकों से अमेरिका जाने से बचने का आग्रह किया गया। विदेश मंत्री यवन गिल ने टेलीग्राम पर मंगलवार को एक यात्रा चेतावनी जारी की। उन्होंने कथित मानवाधिकार उल्लंघन का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका में वेनेजुएला के लोगों को निर्वासन, परिवार से अलग होने और मनमाने ढंग से हिरासत में लिए जाने का खतरा है।
उन्होंने अमेरिका पर ‘प्रवासन ब्लैकमेल’ का उपयोग करने और ज़ेनोफ़ोबिया को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया। यह चेतावनी अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा अमेरिकियों और कानूनी निवासियों को वेनेजुएला की यात्रा न करने की सलाह दिए जाने के कुछ घंटों बाद आई।
यह भी पढ़ेः ऑपरेशन सिंदूर के बाद PoK में फिर एक्टिव हुए आतंकी, BSF की खुफिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा