भारत

PM मोदी, राहुल गांधी और खरगे समेत कई नेताओं ने दी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि, 34वीं पुण्यतिथि आज – Utkal Mail

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’ 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई नेताओं ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। खरगे, राहुल गांधी और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी के समाधि स्थल ‘वीर भूमि’ पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। 

राहुल गांधी ने कहा कि वह अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे। उन्होंने अपने पिता के साथ की बचपन की एक तस्वीर ‘एक्स’ पर साझा करते हुए पोस्ट किया, “पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं। आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है – और मैं इन्हें पूरा करके रहूंगा।’’ 

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “राजीव गांधी भारत के एक महान सपूत थे जिन्होंने लाखों भारतीयों में आशा जगाई। उनके दूरदर्शी और साहसी हस्तक्षेप भारत को 21वीं सदी की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करने में सहायक थे। इनमें मताधिकार की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति का नेतृत्व करना, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम लागू करना, निरंतर शांति समझौते करना, एक सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करना और समावेशी शिक्षा पर केंद्रित एक नई शिक्षा नीति लाना शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, राजीव गांधी को उनके बलिदान दिवस पर हमारी ओर से श्रद्धांजलि।’’ 

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक वीडियो साझा किया जिसमें वह कहते सुने जा सकते हैं कि उन्हें किडनी की बीमारी हो गई थी और जब राजीव गांधी को पता चला तो उन्हें संयुक्त राष्ट्र जाने वाले एक प्रतिनिधिमंडल में शामिल करके अमेरिका भेजा जहां उनका उपचार हुआ। रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “1950 के दशक से विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों को हर अक्टूबर-नवंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में प्रतिनिधिमंडल में भेजा जाता था। नरेन्द्र मोदी ने 2014 से इस परंपरा को बंद कर दिया। लेकिन अब जब वह हताश हैं और विश्व स्तर पर उनकी छवि खराब हो गई है, तो उन्हें अचानक उन कठिन सवालों से ध्यान हटाने के लिए सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विभिन्न देशों का दौरा करने का ख्याल आया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि है। मानवता, अच्छाई और शालीनता की यह कहानी जो किसी और के द्वारा नहीं बल्कि राजीव गांधी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा बताई गई है। मोदी जी में ये गुण नहीं हैं।’’ राजीव गांधी 1984 से 1989 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे। उनकी 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के आतंकियों ने हत्या कर दी थी। 

ममता ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी कोलकाता, 21 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बनर्जी ने उन्हें दूरदर्शी विचार वाला और देश के लिए शहीद होने वाला नेता बताया।

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी को आज उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रही हूं। राजीव जी एक दूरदर्शी व्यक्ति थे और वह भारत के लिए शहीद हो गए।’’ तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर में 21 मई 1991 को एक चुनाव प्रचार रैली के दौरान लिट्टे के आत्मघाती हमले में पूर्व प्रधानमंत्री की जान चली गई थी।

यह भी पढ़ेः  ISI Agent शहजाद ने कई युवकों को भेजा था पाकिस्तान, ATS ने खंगाली कुंडली, पाक हाई कमीशन से भी जुड़े तार




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button