विदेश

US : वरिष्ठ सैन्य अफसरों को डोनाल्ड ट्रंप ने किया बर्खास्त तो पूर्व रक्षा मंत्रियों ने की आलोचना, कहा-ये बर्खास्तगी चिंताजनक  – Utkal Mail

वाशिंगटन। पांच पूर्व रक्षा मंत्रियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष और कई अन्य वरिष्ठ सैन्य अफसरों को बर्खास्त करने के मामले में कांग्रेस से तत्काल सुनवाई करने का आग्रह किया है। एसोसिएटेड प्रेस के पास उपलब्ध एक पत्र से यह जानकारी सामने आई। पांचों व्यक्तियों- जिन्होंने पिछले तीन दशकों से रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक प्रशासन का प्रतिनिधित्व किया है…ने कहा कि ये बर्खास्तगी चिंताजनक हैं। इसने प्रशासन की सेना का राजनीतिकरण करने की इच्छा के बारे में परेशान करने वाले प्रश्न उठाए हैं और राष्ट्रपति की शक्ति पर कानूनी सीमाएं हटा दी हैं। 

पिछले हफ्ते के अंत में ट्रंप ने वायुसेना के जनरल सीक्यू ब्राउन जूनियर को ज्वाइंट चीफ्स के अध्यक्ष पद से हटा दिया। इसके बाद रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने नौसेना संचालन प्रमुख एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी, वायुसेना के उप प्रमुख जनरल जिम स्लाइफ और सैन्य सेवाओं के लिए जज एडवोकेट जनरल को हटा दिया।

हेगसेथ ने ब्राउन की बर्खास्तगी का बचाव करते हुए कहा कि अन्य राष्ट्रपतियों ने भी सैन्यकर्मियों में बदलाव किए थे और ट्रंप को अपनी टीम चुनने का अधिकार है। विलियम पेरी, लियोन पेनेटा, चक हेगल, जिम मैटिस और लॉयड ऑस्टिन द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि बर्खास्तगी का कोई वास्तविक औचित्य नहीं है, क्योंकि इनमें से कई अधिकारियों को पूर्व में भी ट्रंप द्वारा ही नामित किया गया था। इसमें कहा गया कि उनका करियर अनुकरणीय रहा है, जिसमें परिचालन और युद्ध का अनुभव भी शामिल है। 

पत्र में कहा गया है, हम, बहुत से अमेरिकियों की तरह – जिनमें अनेक सैनिक भी शामिल हैं – इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि इन अधिकारियों को विशुद्ध रूप से पक्षपातपूर्ण कारणों से हटाया जा रहा है।” उन्होंने पत्र में कहा, “हम कांग्रेस के सदस्यों से कोई उपकार करने के लिए नहीं कह रहे हैं; हम उनसे अपना काम करने के लिए कह रहे हैं।” उन्होंने कहा कि इस बीच, सीनेटरों को पेंटागन (अमेरिकी रक्षा मंत्रालय) के किसी भी नए नामांकन की पुष्टि करने से इनकार कर देना चाहिए, जिसमें सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डैन केन (का नामांकन) भी शामिल हैं, जिनके बारे में ट्रंप ने कहा है कि उन्हें अगला ज्वाइंट चीफ अध्यक्ष होना चाहिए। 

ये भी पढे़ं : अमेरिका: छंटनी के बाद USAID के कर्मचारियों ने खाली किया दफ्तर, नम आंखों के साथ हुए विदा


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button