ओवल टेस्ट: अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टीम इंडिया ने किए तीन बड़े बदलाव, देखें दोनों टीमे… – Utkal Mail

लंदन। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में गुरुवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शुभमन गिल लगातार पांचवें टेस्ट में टॉस हारे हैं। वहीं इंग्लैंड ने इस सीरीज के आखिरी मैच में भी टॉस जीत लिया है। उसने पिछले 4 मैचों में भी टॉस जीता था। इंग्लैंड की कप्तानी संभाल रहे ऑली पोप ने टॉस जीतने के बाद कहा कि उन्होंने ओवरकास्ट परिस्थितियों को देखते हुए पहले गेंदबाजी का फ़ैसला किया है।
भारतीय कप्तान गिल ने कहा कि अगर वह मैच जीतते हैं तो उन्हें टॉस हारने का मलाल नहीं है। गिल ने कहा कि उनके गेंदबाज इस मुकाबले के लिए तैयार हैं। भारत में तीन बदलाव हैं। पंत की जगह जुरेल, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर की जगह और प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं।
टीम इंडिया को जीतना जरूरी
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों का आखिरी मैच ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को जीतना टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी है, तभी वो इस सीरीज को बराबर कर पाएगा।
टीमें
भारत : 1 यशस्वी जायसवाल, 2 के एल राहुल, 3 बी साई सुदर्शन, 4 शुभमन गिल, 5 करुण नायर, 6 ध्रुव जुरेल, 7 वॉशिंगटन सुंदर, 8 रवींद्र जडेजा, 9 आकाश दीप, 10 प्रसिद्ध कृष्णा, 11 मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड : 1 जैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 ऑली पोप (कप्तान), 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रूक, 6 जेकब बेथेल, 7 जेमी स्मिथ, 8 क्रिस वोक्स, 9 गस एटकिंसन, 10 जेमी ओवर्टन, 11 जॉश टंग राज