भारत

एशियाई खेल के पदक विजेताओं को वापसी के 10 दिनों में नकद इनाम देंगे: CM मान  – Utkal Mail


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को ऐलान किया कि हाल ही में एशियाई खेल में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को चीन से वापसी के 10 दिनों के अंदर-अंदर नकद इनाम और अन्य लाभ दिए जाएंगे। यहाँ एग्जीक्यूटिव कोचों के साथ विचार-विमर्श के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने पदक विजेता खिलाडिय़ों के सम्मान की कभी परवाह नहीं की, परन्तु हमारी सरकार इस कार्य को पूरी प्राथमिकता देगी। 

यह भी पढ़ें- 2018 में ऊंची उड़ान से लेकर 2020 में जोर के झटके तक : अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए आगे क्या?

उन्होने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पदक विजेताओं को वतन वापसी के बाद में जल्द से जल्द नकद इनाम और अन्य लाभ दिए जाएँ। उन्होंने कहा कि इसका एकमात्र मंतव्य चीन में हुई एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए खिलाडिय़ों को तैयार करने के लिए प्रशिक्षकों का रोल अहम होता है। 

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों द्वारा मेहनत और खिलाडिय़ों में भरे आम्त-विश्वास के साथ वह मैदान में उपलब्धियाँ हासिल करते हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य खिलाडिय़ों के कॅरियर में दिए गए बेमिसाल योगदान के लिए प्रशिक्षकों का सम्मान करना है। मान ने कहा कि पंजाब के पास बहुत बढिय़ा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में हुई एशियाई खेलों में अपनी काबिलीयत का लोहा मनवाया है। इन खेलों में पंजाब के खिलाडिय़ों ने कई पदक जीते हैं। 

उन्होंने कहा कि इसका सेहरा एक ओर खिलाडिय़ों के समर्पण को जाता है, दूसरी ओर प्रशिक्षकों द्वारा निभाई गई अग्रणी भूमिका से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। भगवंत सिंह मान ने एशियाई खेलों में खेल भावना के शानदार मुज़ाहरे के लिए इन खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को मुबारकबाद दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में खेल सभ्याचार को सुरजीत करने के लिए वचनबद्ध है और इसमें प्रशिक्षक अहम रोल अदा कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए कोशिशें कर रही है और इसलिए खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जताई कि खेलों को प्रोत्साहित कर पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए प्रशिक्षक एक प्रेरक की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार के पुरज़ोर यत्नों के स्वरूप पंजाब के इन खिलाडिय़ों ने राज्य के लिए नाम कमाया है। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने के लिए उनको नकद इनाम और अन्य सुविधाएं दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि इतिहास में यह पहला मौका है, जब पंजाब के खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की तैयारी के लिए भी वित्तीय सहायता दी जा रही है। मान ने कहा कि यह हमारे लिए ख़ुशी का अवसर है कि एशियाई खेलों में गए पंजाब के 48 में से 33 खिलाडिय़ों ने कुल 19 पदक जीते हैं, जिनमें से आठ स्वर्ण, छह रजत और पाँच कॉस्य पदक जीते हैं। 

उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद एशियाई खेलों के इतिहास में पंजाब के खिलाडिय़ों ने इस बार सबसे अधिक पदक जीते हैं। मान ने कहा कि यह बहुत गर्व और संतुष्टी की बात है कि उनकी सरकार ने 12000 से अधिक अध्यापकों की सेवाएं रेगुलर की हैं और एग्जीक्यूटिव कोचों के वेतन में वृद्धि करके इसको दोगुना कर दिया है। 

यह भी पढ़ें- सुनक की नई दिल्ली यात्रा की संभावना तलाश रहे भारत और ब्रिटेन 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button