धर्म

अमरनाथ यात्रियों के हौसले बुलंद, बोले – कायर आतंकियों से सेना निपटेगी, हम तो बाबा के दर्शन को तैयार – Utkal Mail

भदोही, अमृत विचार। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवाद की कायराना घटना के बावजूद उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से अमरनाथ यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। श्रद्धालुओं का कहना है कि कायर आतंकवादियों के डर से वह देवाधिदेव के परम धाम में जाने का सुअवसर बिल्कुल नहीं खोना चाहते। इन आतंकवादियों को काकरोच कहना ही सही होगा जो अपने बिल से निकल कर निहत्थे मासूम पर्यटकों पर वार करते हैं और फिर बिल में छिप जाते हैं। 

सरकार और सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा 

इन आतंकवादियों को उनके किये की सजा सरकार और हमारी जाबांज सेना देगी। सरकार और सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है और हर साल की तरह इस बार भी यात्रा निर्विघ्न संपन्न होगी। कालीन नगरी में स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक के प्रबंधक मोहम्मद यासीन डार ने बताया कि अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों का दिन भर तांता लगा रहा है। लोगों ने यात्रा पर जाने के लिए अपना पंजीकरण फार्म एवं शुल्क जमा किया। 15 अप्रैल से पंजीकरण का कार्य चल रहा है। अब तक जिले से 513 लोगों ने अमरनाथ यात्रा को अपना पंजीकरण कराया है। जिसमें गुरुवार को दो दर्जन से अधिक लोग शामिल रहे। 

देश में जबरदस्त गुस्सा 

उधर पहलगाम आतंकी घटना से लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। इस समय लोग पाकिस्तान से आर पार का हिसाब करने की वकालत कर रहे हैं। घटना के बाद से जगह-जगह पाक व आतंकवाद का पुतला दहन करने का सिलसिला शुरू हो गया है। नगर के रजपुरा में जहां पाकिस्तान का पुतला दहन कर कैंडल मार्च निकाला गया वहीं चौरी चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया उसके बाद कैंडल जलाकर हनुमान मंदिर परिसर पहुंचे जहां मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। 

कैंडल मार्च निकलकर दी श्रद्धांजलि

गोपीगंज में कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम आतंकी घटना में मारे गए लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। जिले में कई जगह से पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ धरना प्रदर्शन की सूचनाओं प्राप्त हुई है। स्थानीय तहसील में अधिवक्ताओं ने भी शोक सभा का आयोजन किया। इस दौरान दो मिनट मौन रहकर पर्यटकों की आत्मा की शांति को प्रार्थना की गई। साथ ही शोक सभा के बाद न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया।

ये भी पढ़े : Bhadohi News: भदोही में नेशनल इंटर कालेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button