कैसे हुआ हादसा? जापान में विमानों की टक्कर के मामले में परिवहन अधिकारियों और पुलिस ने शुरू की अलग अलग जांच – Utkal Mail

टोक्यो। जापान की राजधानी में हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर एक यात्री विमान और तटरक्षक बल के एक विमान के बीच हुई टक्कर के एक दिन बाद बुधवार को परिवहन अधिकारियों और पुलिस ने अलग अलग जांच शुरू कर दी। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी। टक्कर मंगलवार शाम को तब हुई जब जेएएल विमान हानेडा के चार रनवे में से एक पर उतरा जहां तटरक्षक विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था।
दोनों पक्षों ने कहा है कि उन्हें विमानन अधिकारियों से आगे बढ़ने की अनुमति मिल गई थी। टक्कर के बाद विमानों में आग लग गई और जापान एअरलाइंस की उड़ान जेएएल-516 में सवार सभी 379 लोगों को विमान के आग की लपटों में घिरने से पहले सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। तटरक्षक के बॉम्बार्डियर डैश-8 विमान का पायलट तो बच गया लेकिन चालक दल के पांच अन्य सदस्यों की मौत हो गई। परिवहन सुरक्षा अधिकारी हवाई यातायात नियंत्रण अफसरों तथा विमानों के पायलटों के बीच हुई बातचीत पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि विमानों के टकराने की वजह क्या थी।
पुलिस ने संभावित पेशेवर लापरवाही की जांच शुरू कर दी है। तोक्यो पुलिस ने कहा कि जांचकर्ताओं ने रनवे पर मलबे का परीक्षण किया और उन्हें संबंधित पक्षों से पूछताछ करनी थी। जापान एअरलाइंस का यात्री विमान एयरबस ए-350 था, जिसने साप्पोरो शहर के पास शिन चिटोस हवाई अड्डे से हानेडा के लिए उड़ान भरी थी। तटरक्षक विमान सोमवार को क्षेत्र में आए भीषण भूकंप से प्रभावित निवासियों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए निगाटा की ओर जाने वाला था। जापान परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा है कि जांचकर्ता दोनों विमानों के पायलटों और अधिकारियों के साथ-साथ हवाई यातायात नियंत्रण के अफसरों से पूछताछ करने की योजना बना रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों विमान एक साथ रनवे पर कैसे पहुंचे।
ये भी पढ़ें:- प्रदर्शनी में ब्रिटेन के शाही महल में बाघों की देखभाल करने वाले भारतीय का भी लगाया जाएगा चित्र