IND vs AUS 2nd Test : टीम इंडिया को चौथे विकेट की तलाश, मार्नस लाबुशेन-ट्रेविस हेड क्रीज पर डटे – Utkal Mail

एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। आज (7 दिसंबर) मैच का दूसरा दिन है। भारतीय टीम इस पिंक बॉल टेस्ट में पहली पारी में 180 रनों पर सिमट गई। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर इस समय 160 रनों को पार कर चुका है। उसके 3 विकेट गिर चुके हैं। मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड नाबाद हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। लाबुशेन अर्धशतक बना चुके हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।
ये भी पढे़ं : IND vs AUS 2nd Test : एडिलेड टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम, भारत 180 पर ऑलआउट