ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने शी जिनपिंग से मुलाकात से पहले सहयोग का किया आह्वान – Utkal Mail
बीजिंग। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात से पहले सहयोग का आह्वान करते हुए इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच मतभेद खत्म होने के आसार फिलहाल नहीं हैं। अल्बनीज, पिछले सात वर्ष में चीन की यात्रा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।
It is 50 years since Gough Whitlam became the first Australian Prime Minister to visit China.
Since he visited the Temple of Heaven in Beijing much has changed.
But what is constant is that engagement between our two countries remains important. pic.twitter.com/NInb093o3J
— Anthony Albanese (@AlboMP) November 6, 2023
इससे पता चलता है कि दोनों देशों के बीच व्यापार एवं सुरक्षा से जुड़े मतभेदों के चलते तनावग्रस्त हुए द्विपक्षीय संबंधों में कुछ सुधार हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने बीजिंग में कहा, ‘‘मेरा कहना है कि जहां हम चीन के साथ सहयोग कर सकते हैं वहां करना चाहिए और जहां असहमत होना चाहिए वहां असहमत हो सकते हैं तथा अपने राष्ट्रीय हित में काम कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने कुछ आशाजनक संकेत देखे हैं, हमारे दोनों देशों के बीच व्यापार की कई बाधाएं दूर हो गयी हैं और दोनों देशों के बीच व्यापार में पहले से काफी वृद्धि हुई है।’’ उनकी यह यात्रा काफी हद तक प्रतीकात्मक है और ऐसे वक्त में हो रही है जब किसी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की चीन की पहली यात्रा को 50 साल पूरे होने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- चुनाव मामले में सीजेपी की टिप्पणी के बाद राष्ट्रपति अल्वी को स्वेच्छा से इस्तीफा दे देना चाहिए : इशाक डार