'लोगों ने झूठ, नफरत और दुष्प्रचार को नकारा', मतदान करने के बाद बोले राहुल गांधी – Utkal Mail

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मतदान करने के बाद कहा कि देश की जनता ने इस लोकसभा चुनाव में झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार दिया है। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नयी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में वोट डाला।
मतदान के बाद अपनी मां सोनिया गांधी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “देशवासियों, पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है।”
उन्होंने कहा, “आज छठे चरण का मतदान है और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कि युवाओं के लिए 30 लाख सरकारी पदों पर भर्ती और एक लाख रुपये प्रति साल की पहली नौकरी पक्की योजना शुरू हो जाए, गरीब परिवारों की महिलाओं के खातों में 8,500 रुपये महीना आने लगे, किसान कर्ज़ मुक्त हों और उन्हें फसल पर सही एमएसपी मिले, मजदूरों को 400 रुपये का दैनिक मेहनताना मिले।”
उन्होंने लोगों का आह्वान किया, “आपका वोट आपके जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा भी करेगा। मां और मैंने लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डाल कर अपना योगदान दिया।”
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में सुबह से कतारों में खड़े मतदाता, राष्ट्रपति मुर्मू…जयशंकर और आतिशी समेत इन लोगों ने डाला वोट