विपक्षी दलों के गठबंधन की बैठक के लिए मुंबई पहुंचीं ममता बनर्जी – Utkal Mail
मुंबई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की दो दिवसीय बैठक की पूर्व संध्या पर बुधवार को यहां पहुंचीं। शिवसेना (यूटीबी) के नेता आदित्य ठाकरे और महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तथा कांग्रेस के सदस्यों ने शहर के हवाई अड्डे पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख बनर्जी का स्वागत किया।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उनके पिता व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद मंगलवार शाम मुंबई पहुंचे थे। कांग्रेस की मुंबई इकाई के एक नेता ने बताया कि बुधवार शाम तक दक्षिणी राज्यों के नेताओं के भी यहां पहुंचने की उम्मीद है।
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि 31 अगस्त और एक सितंबर को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे। ‘इंडिया’ की पहली बैठक जून में पटना में, जबकि दूसरी बैठक जुलाई के मध्य में बेंगलुरु में हुई थी। बेंगलुरु बैठक में गठबंधन को ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) नाम दिया था।