भारत

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: पीएम मोदी ने कहा- महिलाओं की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है – Utkal Mail

नवसारी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पिछले 10 वर्षों में उनकी सरकार ने महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान करने के लिए कानूनों में संशोधन किया है। मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नवसारी जिले के वांसी बोरसी गांव में एक जनसभा में कहा कि भारत महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। 

उन्होंने कहा, ‘‘जब कोई लड़की देर से घर लौटती है, तो उसके माता-पिता सवाल पूछते हैं, लेकिन जब कोई लड़का देर से आता है, तो वे ऐसा नहीं करते…उन्हें ऐसा करना चाहिए। पिछले दशक में, हमने महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए हमने नियम और कानून बदले हैं।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मेरी सरकार ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिए मृत्युदंड का प्रावधान करने के लिए कानून में बदलाव किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार महिलाओं के सम्मान और सुविधा को सर्वोच्च महत्व देती है।’’ मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। 

उन्होंने कहा, ‘‘(महात्मा) गांधी जी कहा करते थे कि देश की आत्मा गांवों में बसती है। मैं इसमें यह जोड़ना चाहूंगा कि महिलाएं हमारे ग्रामीण क्षेत्रों की आत्मा हैं और ग्रामीण भारत की आत्मा ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण में बसती है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार महिलाओं के लिए काम करती है, हमने हजारों शौचालय बनवाए और महिलाओं को सम्मान दिया। हमारी सरकार ने ‘तीन तलाक’ के खिलाफ सख्त कानून बनाए और लाखों मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी बर्बाद होने से बचाई।’’

गुजरात में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमूल और लिज्जत पापड़ जैसे ब्रांड महिलाओं द्वारा संचालित सफल व्यवसायों के उदाहरण हैं। अपने भाषण की शुरुआत में मोदी ने कहा कि वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं क्योंकि उन्हें करोड़ों माताओं और बहनों का आशीर्वाद प्राप्त है।  

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ट्रंप की बात सही तो कुचल जाएगी भारतीय अर्थव्यवस्था, संसद को विश्वास में लें PM


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button