RG Kar Doctor Rape-Murder Case: संजय रॉय को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, उम्रकैद या फांसी? थोड़ी देर में होगा फैसला – Utkal Mail

कोलकाता। कोलकाता स्थित सरकारी आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए संजय रॉय को कोलकाता की स्पेशल सीबीआई कोर्ट आज सजा सुनाएगी। कोलकाता पुलिस दोषी संजय रॉय कोर्ट में पहुंच गई है। दोपहर 12 बजे के बाद स्पेशल कोर्ट में कार्यवाही शुरू होगी।
बता दें कि अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने शनिवार को रॉय को पिछले वर्ष नौ अगस्त को अस्पताल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या का दोषी करार दिया था। इस जघन्य अपराध के कारण देश भर में आक्रोश फैल गया था और लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन जारी रहा था।
यह भी पढ़ें:-राहुल, प्रियंका के साथ इमरान और कन्हैया कुमार भी करेंगे दिल्ली चुनाव में प्रचार, कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट