भारत
पटना में कार के सर्विस सेंटर में लगी आग, लाखों रुपये की गाड़ी जलकर नष्ट – Utkal Mail

पटना। बिहार में राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में गुरूवार की सुबह हुंडई के सर्विस सेंटर में आग लगने से लाखों रुपये की गाड़ी जलकर नष्ट हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दानापुर-खगौल रोड स्थित हुंडई के सर्विस सेंटर में अचानक आग लग गयी। इस घटना में कई गाड़ियां जलकर नष्ट हो गयी।
घटना की सूचना के बाद अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूत्रों ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। आसपास के घरों को खाली करवा दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़ें- गुजरात में भारी बारिश, आठ लोगों की मौत…रेल सेवाएं प्रभावित