बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया 'ए' से भिड़ेगा भारत 'ए', शेड्यूल हुआ जारी – Utkal Mail

मेलबर्न। भारत ‘ए’ इस साल के अंत में प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को यह घोषणा की। सीए ने कहा कि ये मुकाबले 31 अक्टूबर से तीन नवंबर तक मैकाय के ग्रेट बैरियर रीफ एरेना और सात से 10 नवंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जाने हैं। इन अभ्यास मैचों से दोनों टीम के उभरते हुए खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश करने का मौका मिलेगा।
The two-match Australia A vs India A series is set to serve as a thrilling precursor to the 2024/25 Border-Gavaskar series!
— CricTracker (@Cricketracker) May 28, 2024
सीए के क्रिकेट संचालन और कार्यक्रम प्रमुख पीटर रोच ने कहा, ‘‘नवीनीकृत ग्रेट बैरियर रीफ एरेना और एमसीजी में इन ए मैचों की मेजबानी इन ‘ए’ मैचों को महत्वपूर्ण दर्जा देती है और दोनों टीम के खिलाड़ियों को चयन के लिए दावा मजबूत करने का शानदार अवसर प्रदान करेगी।’’ भारतीय टीम 17 नवंबर से वाका मैदान पर आपस में टीम बनाकर तीन दिवसीय मैच खेलेगी।
भारत ने 2020-21 में अपने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर भी ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ मैच खेले थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरुआती टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाला है। यह 1991-92 सत्र के बाद पहली बार होगा जब इस प्रतिष्ठित श्रृंखला को पांच टेस्ट तक बढ़ाया गया है।
रोच ने कहा, ‘‘उसका (श्रृंखला का) महिला वनडे के साथ-साथ चलना और उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ बनाम भारत ‘ए’ के दो महत्वपूर्ण मैच होना हमारे प्रशंसकों के लिए बहुत अच्छा होगा।’’ भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी लगभग उसी समय ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच आठ दिसंबर को होने वाला दूसरा एकदिवसीय मैच दूसरे टेस्ट की तारीखों से टकरा सकता है। ऑस्ट्रेलिया ने 2017 के बाद से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। पिछली सभी चार श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया 1-2 से हार चुका है जिसमें 2018-19 और 2020-21 में घरेलू मैदान पर दो श्रृंखलाएं भी शामिल हैं।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2024 कार्यक्रम
- 31 अक्टूबर- 3 नवंबर, 2024: ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके
- 7 नवंबर-10 नवंबर, 2024: एमसीजी, मेलबर्न
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज मैचों का शेड्यूल
- 22-26 नवंबर, 2024: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
- 6-10 दिसंबर, 2024: एडिलेड ओवल, एडिलेड (डी/एन)
- 14-18 दिसंबर, 2024: गाबा, ब्रिस्बेन
- 26-30 दिसंबर, 2024: एमसीजी, मेलबर्न
- 3-7 जनवरी, 2025: एससीजी, सिडनी
ये भी पढ़ें : दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग सत्र में सर्वाधिक गोल का बनाया रिकॉर्ड