विदेश

5 साल बाद ब्रिटिश जेल से बाहर आए जूलियन असांजे, अमेरिका के साथ समझौते के तहत स्वीकार करेंगे आरोप  – Utkal Mail

वाशिंगटन। विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे अमेरिकी न्याय विभाग के साथ किए गए एक समझौते के तहत एक गंभीर आरोप स्वीकार करेंगे जिससे गोपनीय दस्तावेज प्रकाशित करने से जुड़े उस कानूनी मामले का निपटारा हो जाएगा जो कई महाद्वीपों में चर्चा का विषय बना रहा। सोमवार देर रात को दायर अदालती दस्तावेजों में यह जानकारी दी गई। 

न्याय विभाग ने अदालत में दायर एक पत्र में कहा कि असांजे अमेरिका के अधिकार क्षेत्र वाले मारियाना द्वीप की संघीय अदालत में पेश होंगे जहां वह राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचना को अवैध रूप से हासिल करने और प्रसारित करने की साजिश रचने को लेकर जासूसी अधिनियम के तहत आरोप स्वीकार करेंगे। असांजे की स्वीकारोक्ति को न्यायाधीश द्वारा अनुमोदित किया जाना अनिवार्य होगा। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनसनी पैदा करने वाले इस आपराधिक मामले का निपटारा हो जाएगा।

 प्रेस की स्वतंत्रता के कई समर्थकों का मानना है कि असांजे ने अमेरिकी सेना के गलत कार्यों को उजागर करने के लिए गोपनीय दस्तावेज साझा कर पत्रकार के रूप में अपना दायित्व निभाया। दूसरी ओर, जांचकर्ताओं का कहना है कि असांजे के कदमों ने देश की संवेदनशील जानकारी की रक्षा के लिए बनाए गए कानूनों को तोड़ा और देश की सुरक्षा को खतरे में डाला। असांजे स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह दोष स्वीकार करेंगे और उन्हें सजा सुनाई जाएगी। इसके बाद उनके ऑस्ट्रेलिया लौटने की संभावना है। इस मामले की सुनवाई मारियाना द्वीप में हो रही है क्योंकि असांजे ने महाद्वीपीय अमेरिका जाने को लेकर अनिच्छा जताई है और मारियाना द्वीप की अदालत ऑस्ट्रेलिया के निकट है। 

समझौते के तहत, असांजे अपने ऊपर लगा आरोप स्वीकार करेंगे जिसके बाद उन्हें और समय जेल में नहीं बिताना पड़ेगा। उन्हें तत्काल रिहा कर दिया जाएगा। स्वीडन के प्राधिकारियों ने बलात्कार के आरोपों को लेकर असांजे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था जिसके बाद उन्होंने लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में शरण ली। बाद में उन्हें ब्रिटेन की जेल में बंद कर दिया गया जहां उनके अमेरिका में प्रत्यर्पण को लेकर मामले की सुनवाई की गई। असांजे ब्रितानी जेल में पहले ही पांच साल बिता चुके हैं। अमेरिकी अभियोजकों ने समझौते के तहत असांजे को पांच साल कारावास की सजा सुनाने पर सहमति जताई है जो वह ब्रिटेन की जेल में पहले की काट चुके हैं, यानी आरोप स्वीकार करने के बाद असांजे को रिहा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : दक्षिण कोरिया में लिथियम बैटरी बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, 22 लोगों की मौत…मृतकों में ज्यादातर चीनी श्रमिक


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button