बिज़नेस

ICICI बैंक ने घटाई सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें, बचत जमा दर में की 0.25 % की कटौती – Utkal Mail

मुंबई, अमृत विचार | ICICI बैंक ने अपनी बचत खाता जमा ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई। निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक का यह कदम उसके बड़े प्रतिद्वंद्वी HDFC बैंक द्वारा इसी तरह के कदम की घोषणा के कुछ दिन बाद उठाया गया है। बता दें कि HDFC ने RBI द्वारा लगातार दो बार ब्याज दरों में कटौती के बाद जमा पेशकश में कटौती की घोषणा की थी। 

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने Repo Rate में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है। जिसके बाद कई दिग्गज बैंकों ने अपने लेंडिंग रेट्स में कटौती की घोषणा की है। वहीं, वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, ICICI बैंक के जमाकर्ताओं को 50 लाख रुपये तक के बचत बैंक शेष पर 2.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो HDFC बैंक की पेशकश के समान है। 50 लाख रुपये से अधिक के शेष के लिए यह 3.25 प्रतिशत होगी। 

ICICI बैंक की संशोधित दरें बुधवार यानी आज से लागू हो गईं। देश का सबसे बड़ा ऋणदाता SBI वर्तमान में बचत बैंक खातों के लिए 2.70 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है। अन्य ऋणदाताओं ने भी पिछले कुछ दिनों में सावधि जमा दरों में कटौती की है।

ये भी पढ़े : 

Diesel Demand: कोरोना के बाद डीजल की मांग में सबसे कम वृद्धि, जानें सरकार ने क्या बताई वजह

लोढ़ा भाइयों ने सुलझाया ट्रेडमार्क एवं ब्रांड विवाद, जारी रखेगी मैक्रोटेक डेवलपर्स ‘लोढ़ा’ ब्रांड का इस्तेमाल


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button