भारत
मां और उसके तीन बच्चों की डूबकर मौत, कपड़े धोने गई थी तालाब – Utkal Mail

कामारेड्डी (तेलंगाना)। तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के येल्लारेड्डी मंडल के वेंकटपुर अग्रहारम में शनिवार को गांव के एक तालाब में डूबने से एक मां और उसके तीन बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की पहचान मौनिका (26) और उसके बच्चों- मैथिली (10), अक्षरा (9) और विनय (7) के रूप में हुई है।
यह घटना कल शाम को हुई जब मौनिका कपड़े धो रही थी और बच्चे तैरने के लिए तालाब में उतरे। दुर्घटनावश तीनों बच्चे डूब गए और उन्हें बचाने के प्रयास में मौनिका की भी जान चली गई। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर, पुलिस रविवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची और शवों को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में किया कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन