भारत

सेल, आर.एस.पी. में महिला कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षा पहल ‘सुरक्षा घर से घर तक’ आयोजित

सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के सी.पी.टी.आई. में 18 और 19 नवंबर को महिला कर्मचारियों
के लिए सुरक्षा पहल ‘सुरक्षा घर से घर तक’ का आयोजन किया गया। मुख्‍य महा प्रबंधक
(एच.आर.डी.), सुश्री राजश्री बनर्जी ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। इस अवसर पर प्रबंधक
(आई.बी.), क्योंझर राज्य क्षेत्र, आई.ओ.सी.एल. संबलपुर के डी.ओ., श्री अंजनी कुमार भी मंच
पर उपस्थित थे । कार्यक्रम में आर.एस.पी. के अधिकारियों सहित 42 महिला कर्मचारियों ने
भाग लिया। इस विशेष सत्र का विषय था ‘सुरक्षित नारी, समर्थ नारी।’
दो दिवसीय सत्र समाज के संभावित सुरक्षा चैंपियन के रूप में महिलाओं को उजागार करना था
। सहायक प्रबंधक (एल.पी.जी. विक्रेय, राउरकेला इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड), श्री
प्रतीक अग्रवाल ने ‘सुरक्षा प्रथम फिर पोष्टिक आहार’ टैगलाइन पर प्रकाश डालते हुए
एल.पी.जी. सिलेंडरों के सुरक्षित उपयोग और रसोई सुरक्षा पहलू के बारे में बताया। सड़क
सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा और व्यवहार आधारित सुरक्षा पर सत्र सहायक प्रबंधक
(अग्निशमन सेवाएँ), श्री शाहबाज आसिफ ठाकुर, वरिष्ठ प्रशिक्षक (एच.आर.डी.सी.), श्री
पी.के.साहू और सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग द्वारा लिया गया। प्रतिभागियों के बेहतर जानकारी
के लिए अग्निशमन पर प्रदर्शन भी किया गया।
सुरक्षा सत्रों में प्राथमिक चिकित्सा और जीवन रक्षक तकनीकों पर ओ.एच.एस.सी. टीम द्वारा
और वरिष्ठ प्रबंधक (सी.पी.-2), श्री बबुला नाहक द्वारा तनाव प्रबंधन पर जानकारी दी गई।
कार्यक्रम प्रश्नोत्तरी और फीडबैक सत्र के साथ समाप्त हुआ।
समापन सत्र में महा प्रबंधक (मानव संसाधन विकास), श्री एच.पति उपस्थित थे। वरिष्ठ
प्रशिक्षक (सी.पी.टी.आई.), श्री बी.के.पात्र की मदद से वरिष्ठ प्रबंधक (एच.आर.डी.), सुश्री
अर्नपूर्णा बेहेरा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button