मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का श्रमिकों को बड़ा तोहफा, कहा- 500 शिशु गृह, भरपेट भोजन, सालाना स्वास्थ्य जांच कराएगी दिल्ली सरकार – Utkal Mail

अमृत विचार। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर राजधानी के करोल बाग में आयोजित श्रमिक सम्मान समारोह में कहा कि दिल्ली सरकार मजदूरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है श्रमिकों और उनके परिवार का सालाना स्वास्थ्य जांच करायेगी।
रेखा गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार श्रमिकों की आजीविका के लिए, दिल्ली आने वाले लोगों के बेहतर जीवन और बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
दिल्ली की सीएम ने इस मौके पर श्रमिकों के हित में बड़े फैसलों का भी एलान किया। उन्होंने कहा, ‘जब कोई मजदूर अपने गृहनगर से दिल्ली आता है, तो वह बहुत सारी उम्मीदें लेकर आता है। वह दिल्ली की व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और विकास का हिस्सा बन जाता है।
आज मजदूर दिवस पर मैं दिल्ली के अपने सभी मजदूर भाइयों और बहनों से कहना चाहती हूं कि सरकार हमेशा आपके कल्याण और सुविधाओं के लिए खड़ी है। हमारी मजदूर बहनों के लिए यह चिंता का विषय है कि वे अपने बच्चों को छोड़कर रोजगार के लिए कहां जाएं? इसलिए हम दिल्ली में 500 शिशु गृह खोलेंगे।
मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “ हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे श्रमिक भाई-बहन आयुष्मान योजना के तहत तुरंत पंजीकृत हों और उन्हें इसका लाभ मिले। बेहतर सुविधाओं के लिए पूरी दिल्ली में 3000 वाटर कूलर लगाने का काम चल रहा है। हमने मजदूर दिवस से पहले ही मूल वेतन में वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं।
श्रीमती गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार श्रमिकों सहित उनके परिवार के सदस्यों की सालाना स्वास्थ्य जांच कराएगी और उनके लिए दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक का समय आराम करने के लिए तय करने के संबंध में अधिसूचना जारी करेगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार ने पहले ही स्वास्थ्य बीमा के लिए आयुष्मान भारत, 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए वय वंदना योजना, भोजन के लिए अटल कैंटीन और बच्चों के लिए पालना केंद्र जैसी योजनाओं को लागू करना शुरू कर दिया है, जिससे श्रमिकों को सीधे लाभ होगा।
उन्होंने पिछली अरविंद केजरीवाल सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि आप सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को इसलिए लागू नहीं होने दी क्योंकि उसके आगे प्रधानमंत्री लिखा था वह चाहते थे इसके आगे मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना नाम रखें। उन्होंने कहा, “आप लोगों का अच्छा स्वास्थ्य रहे इसके लिए पूरी दिल्ली में 1100 अरोग्य मंदिर बनाये जा रहे हैं, जो आपके घरों के पास होेंगे, जहां गरीब आदमी टेस्ट, उपचार और दवायें प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होनें कहा कि ये आरोग्य मंदिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सौगात है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार है, जहां राजधानी में विकास कार्य तेजी से हो सकेंगे और इसका सीधा लाभ आम जनता का मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में अटल कैंटीन बनायी जायेंगी, जहां गरीब श्रमिक पांच रुपये में भरपेट भोजन कर सकेगा और इसी वर्ष अटल जी के नाम से शुरू होने योजना की 100 कैंटीन राजधानी में बना कर देंगे, जहां गरीब व्यक्ति दो समय भरपेट भोजन कर सकेगा।
उन्होंने कहा कि जो बहनें काम करती है और अपने बच्चे साथ ले जाती हैं, उनके लिए दिल्ली सरकार ने इसी साल 500 पालना केन्द्र बनाये हैं, जहां ये महिलाएं अपना बच्चे छोड़कर जा सकती है, और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके बच्चों का ध्यान रखा जायेगा। इस अवसर पर दिल्ली के श्रम मंत्री कपिल मिश्रा और नयी दिल्ली सीट से सांसद बांसुरी स्वराज उपस्थित रहीं।
ये भी पढ़े : यह हमें स्वीकार्य नहीं… पहलगाम आतंकी हमले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार, कहा- पूरा देश एक, सुरक्षाबलों का मनोबल न गिराएं