भारत
DRDO ने लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, जानें क्या है इसकी खासियत – Utkal Mail

नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 16 नवंबर को ओडिशा के तट से दूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से अपनी लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक उड़ान का परीक्षण किया है। इसकी जानकारी खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स के जरिए दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पर लिखा कि ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए सशस्त्र बलों और उद्योग को बधाई दी। बता दें कि इस हाइपरसोनिक मिसाइल को भारतीय सशस्त्र बलों की सभी सेवाओं के लिए 1500 किमी से अधिक दूरी तक विभिन्न पेलोड ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है।
यह भी पढ़ें:-Lucknow: फास्ट फूड विक्रेता ने महिला चौकी प्रभारी और सिपाही पर लगाया वसूली का आरोप, शिकायती पत्र वायरल