खेल

T20 वर्ल्ड कप के बीच गृह मंत्री अमित शाह से मिले गौतम गंभीर, लोकसभा चुनाव में मिली जीत की दी बधाई – Utkal Mail

नई  दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप के बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने 17 जून (सोमवार) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। गौतम गंभीर ने ‘X’ पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात कर उन्हें हालिया चुनावों में मिली सफलता के लिए बधाई दी। गृह मंत्री के रूप में उनका नेतृत्व हमारे देश की सुरक्षा और स्थिरता को और मजबूत करेगा।

गौतम गंभीर बीजेपी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली सीट से लोकसभा सांसद रह चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में गंभीर ने पूर्वी दिल्ली सीट से जीत दर्ज की थी। गंभीर ने क्रिकेट पर फोकस करने के लिए राजनीति छोड़ने की घोषणा की थी। 

आपको बता दें कि गंभीर की मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। अब गंभीर का नाम टीम इंडिया के अगले हेड कोच की रेस में सबसे आगे चल रहा है। गौतम गंभीर ने 4 दिसंबर 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के साथ गंभीर की डील फाइनल हो चुकी है और बस औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के साथ ही मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : अपने ग्रुप में बादशाहत के लिए भिड़ेंगी वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीमें 




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button