Dussehra 2023: विजयादशमी के दिन विजय काल में क्या रहेगा आप के लिए शुभ, जानिए – Utkal Mail
Vijayadashami: नवरात्री के अगले दिन दशहरा का त्योहार मनाया जाता है दशहरे पर क्षत्रिय वर्ग के समाज के लोग इस दिन करते है पूजा अर्चना और ब्राह्मण समाज के लोग भगवन राम जी की पूजा पाठ करते है
मान्यता यह है की इस दिन भगवान श्री राम 14 वर्ष का वनवास भोगकर और लंकापति रावण का वध कर के अपने घर वापस आये थे मान्यता यह भी है की आश्विन शुक्ल दशमी को तारा उदय होने के करन विजय समय काल होता है इस काल में सरे काम पुरे होते है
यह भी पढ़े:-Hero की सूंदर सलोनी बाइक KTM को देगी करारी मात, स्पोर्टी लुक के साथ स्मार्ट फीचर्स से करेगी ऑटो सेक्टर पर राज
कथा का महत्त्व
शिव जी और माता पार्वती एक बार भ्रमण पर निकले थे तभी माता पार्वती ने शिव जी सवाल किया रावण तो बहुत शक्तिशाली है फिर भगवन श्री राम ने फिर रावण को कैसे हराया भगवन शिव जी सवाल का उत्तर देते हुए कहा इस दिन विजय काल होता है इस लिए राजाओं को शत्रु पर विजय पाने के लिए यह समय अच्छा और शुभ मन गया है इसलिए श्रवण नक्षत्र का योग और भी शुभ माना गया है.भगवान श्री राम ने इसी समय रावण पर विजय प्राप्त की थी और जब से विजयादशमी का त्योहार मनाया जाता है
यह भी पढ़े:-iphone की चटनी बनाएगा Redmi का धांसू स्मार्टफोन, कम पैसो में मिलेंगी 200MP की अच्छी कैमरा क्वालिटी, DSLR भी पड़ेगा फीका
शमी का पेड़ की मान्यता
शमी वृक्ष ने पहले ही भगवन श्री राम की विजय की घोषणा कर दी थी इसलिए विजय काल में शमी के वृक्ष की इतनी मान्यता है