मानसून सत्र: लोकसभा में विफरे अखिलेश यादव, कहा- सरकार को बताना चाहिए किसके दबाव में हुआ सीजफायर – Utkal Mail

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) ने ऑपरेशन सिंदूर का राजनीति लाभ लेने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि सरकार को अवश्य बताना चाहिए कि किससे दबाव में युद्धविराम किया गया जबकि देश की सेना को बढ़त हासिल थी।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में सेना की बहादुरी और वीरता की प्रशंसा करते हुए कहा, “सरकार को अवश्य बाताना चाहिए किसके दबाव में युद्धविराम हुआ। सरकार को यह भी बताना चाहिए कि किस प्रकार खुफिया की विफलता रही और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। हमें उम्मीद थी कि सरकार युद्धविराम की घोषणा करेगी लेकिन अपने मित्र से इसकी घोषणा कराई। आखिर सरकार किस दबाव में काम कर रही है।”
अखिलेश यादव कहा कि सदन में सत्ता पक्ष के लोग ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे जनता सम्मोहित हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है। जनता सब समझ रही है। यह सरकार जनता की भावनाओं का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि 370 के खात्मे के बाद सरकार ने दावा किया था कि आतंकवाद खत्म हो गया लेकिन पहलगाम घटना में सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा। यह घटना खुफिया विफलता की देन है इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।
उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हो उसके सरकार क्या कदम उठा रही है,यह अवश्य बताना चाहिए। पहलगाम के बाद लाभ लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आधिकारिक हैंडल से जिस प्रकार कार्टून बनाया वह शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आपत्ति जताने के बाद उस कार्टून को सोशल मीडिया से हटाया गया। सपा नेता ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से पहलगाम पीड़त महिलाओं के साथ जिस प्रकार व्यवहार किया गया वह निंदनीय है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विदेशी लोगों ने दावा किया कि उसने इस ऑपरेशन को रुकवाया। उन्होंने कहा कि देश की विदेश नीति पूरी तरह विफल रही है। इस ऑपरेशन के दौरान किसी भी देश ने भारत का साथ नहीं दिया।
उन्होंने कहा, “सरकार को अपनी सीमाओं के साथ समझौता नहीं करना चाहिए। सरकार को बताना चाहिए कि पाकिस्तान के पीछे कौन खड़ा है। सरकार की जो नीतियां और फैसले हैं वह हमारी सीमाओं के अतिक्रमण करने वाले को व्यापार के माध्यम से मदद मिली है। पाकिस्तान के अलावा दूसरे देश से लगने वाली सीमाओं से भी हमारे देश को खतरा है इसलिए इस पर विचार करना चाहिए। सरकार को अग्निवीर योजना को वापस लेने पर विचार करना चाहिए।”
अखिलेश यादव ने कहा, “जहां हम आत्मनिर्भर की बात कर रहे हैं वहीं हम किस पर निर्भर होते जा रहे हैं इस पर भी विचार करना चाहिए। पाकिस्तान के साथ-साथ हमें चीन से भी सावधान रहने की जरुरत है। चीन हमारी जमीन छीनने के साथ साथ बाजार भी छीन रहा है। सरकार को ऐसे फैसलै लेने चाहिए ताकि हमारा चीन के साथ कारोबर कम हो सके। अगर हमें पाकिस्तान से खतरा है तो चीन राक्षस है। हमारी लड़ाई पाकिस्तान से नहीं हुई ,यह लड़ाई चीन से लड़नी पड़ी थी। सरकार छुप नहीं सकती है।” सरकार को यह बताना चाहिए कि जिस समय भाजपा सरकार में सत्ता में आई उस देश का क्षेत्रफल क्या था और वर्तमान में क्षेत्रफल क्या है।