DC vs RCB IPL : क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक, दिल्ली को 6 विकेट से हराया – Utkal Mail

DC vs RCB IPL 2025 : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 46वें मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गेंदबाजी का फैसला किया। पहली पारी में दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।दिल्ली का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की। हेजलवुड ने पर्पल कैप पर कब्जा जमाया। हालांकि, 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दमदार पारी खेली। विराट कोहली ने 47 गेंद पर 51 रन बनाए। वहीं क्रुणाल पांड्या ने 47 गेंद पर 75 रन बनाकर नाबाद रहे। दोंनो की शानदारी पार्टनरशिप रही। फिलहाल, आरसीबी ने 6 विकेट से दिल्ली को शिकस्त दी।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : अमर्यादित टिप्पणी पर गायिका नेहा सिंह राठौड़ पर रिपोर्ट