ओक्लाहोमा में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एयर एम्बुलेंस चालक दल के तीन सदस्यों की मौत – Utkal Mail
वेदरफोर्ड (अमेरिका)। अमेरिका के ओक्लाहोमा में शनिवार देर रात आपातकालीन एयर एम्बुलेंस प्रदाता कंपनी के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि स्थानीय समयानुसार रात करीब साढ़े 11 बजे नियंत्रण केंद्र का ‘एयर इवैक लाइफटीम’ हेलीकॉप्टर के चालक दल से संपर्क टूट गया और हेलीकॉप्टर के वेदरफोर्ड के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली।
बयान में कहा गया है कि चालक दल राजधानी में रोगी को अस्पताल पहुंचाने के बाद ओक्लाहोमा सिटी से 113 किलोमीटर पश्चिम में वेदरफोर्ड स्थित हवाई अड्डे पर लौट रहा था। निकटवर्ती ‘एयर इवैक’ की टीम ने चालक दल के सदस्यों की खोज में संबंधित अधिकारियों की सहायता की। कंपनी ने यह नहीं बताया कि हेलीकॉप्टर कहां पाया गया और पीड़ितों के नाम अभी जारी नहीं किए हैं। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना की जांच करेगा।
ये भी पढ़ें : करमन शहर में खून की होली! ईरानी सैनिक ने साथी सैनिकों पर चलाईं गोलियां, पांच की मौत