मोहम्मद आशिक ने जीता 'मास्टरशेफ इंडिया' का खिताब, जूस की दुकान चलाकर किया था संघर्ष – Utkal Mail
नई दिल्ली। ‘मास्टरशेफ इंडिया 2023’ को विनर मिल चुका है। मोहम्मद आशिक ने आठ हफ्तों तक हर चुनौती का सामना करते हुए ये खिताब अपने नाम कर लिया है। शो के जजेस विकास खन्ना, रणवीर बरार और पूजा ढींगरा ने मोहम्मद आशिक को विजेता चुना। शो की ट्रॉफी जीतने के अलावा मोहम्मद आशिक ने ईनाम के तौर पर 25 लाख रुपये भी जीते हैं। आशिक के साथ रुखसार सईद और नंबी जेसिका भी फिनाले तक पहुंचने में कामयाब रही थीं। पर शो के आखिरी पड़ाव में पहुंचकर वो विनर बनने से चूक गईं। शो में नंबी जेसिका दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं रुखसार तीसरी पोजिशन हासिल करने में कामयाब रहीं।
रणवीर बरार ने दी बधाई
सोशल मीडिया पर जज रणवीर बरार ने मोहम्मद आशिक को बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘प्रेरणादायक शुरुआत से लेकर चुनौतीपूर्ण यात्रा तक आपने और अधिक के लिए साहस करना कभी नहीं छोड़ा। मास्टरशेफ मोहम्मद आशिक बनने पर बधाई!।
‘मैं मास्टरशेफ इंडिया पर अपनी तूफानी यात्रा के लिए बेहद आभारी हूं’
विजेता बनने के बाद मोहम्मद आशिक ने कहा, ‘मैं मास्टरशेफ इंडिया पर अपनी तूफानी यात्रा के लिए बेहद आभारी हूं। एलिमिनेशन का सामना करने से लेकर ट्रॉफी हासिल करने तक, हर पल एक गहरा सबक था। इस अनुभव ने मेरे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है और इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतना अवास्तविक लगता है।’
ये भी पढ़ें : VIDEO : प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म हिंदुस्तानी का ट्रेलर रिलीज, एक्टर बोले- Trailer जरूर देखें और अपना आशीर्वाद दें