मनोरंजन

'हीरो क्या खलनायक भी नहीं बनने देंगे', तैमूर नाम पर भड़के कुमार विश्वास…सैफ-करीना पर कसा तंज! – Utkal Mail

मुरादाबाद/नई दिल्ली। मशहूर कवि कुमार विश्वास ने एक कार्यक्रम में सोनाक्षी सिन्हा के बाद अब बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर के नाम को लेकर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने बयान में सैफ-करीना पर निशाना साधा है, जिसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर कवि का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कुमार विश्वास का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने कहा- ‘मुझे पता है, यहां ये रिकॉर्ड करने वाले बैठे हैं, लेकिन मैं बता दूं कि अब मायानगरी में बैठने वाले लोगों को समझना पड़ेगा कि देश क्या चाहता है।

कुमार विश्वास ने बेटे का नाम तैमूर रखने पर कहा, अब ये नहीं चलेगा कि लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो-हीरोइन हम बनाएंगे। फिर तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी पर रखोगे। ये चलेगा नहीं, इतने नाम पड़े हैं यार, कुछ भी रख लेते तुम। रिजवान रख लेते, उस्मान रख लेते, यूनुस रख लेते, हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते। तुम्हें एक ही नाम मिला। 

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, ‘जिस बदतमीज, लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर हमारी मां-बहनों का रेप किया, आप लोगों को अपने बेटे का नाम रखने के लिए वो लफंगा ही मिला। अब अगर इसे हीरो बनाओगे तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे, ये याद रखना। ये नया भारत है, जो अपने हिंदुस्तान से बेहद प्रेम करता है। सामने आया यह वीडियो 30 दिसंबर का बताया जा रहा है। कुमार विश्वास ने मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में आयोजित कवि सम्मेलन में खुले मंच से ये बातें कहीं है।

ये भी पढे़ं : अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ की बॉक्स ऑफिस पर धूम, वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1799 करोड़ रुपये की कमाई की 

 

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button