मंडी आपदा: जयराम ठाकुर की जनता से की अपील, कहा- सड़कें खोलने के लिए मशीनें कराएं उपलब्ध, ईंधन खर्च हम उठाएंगे – Utkal Mail

मंडीः मंडी जिले में आई आपदा को 18 दिन बीत चुके हैं, लेकिन सराज क्षेत्र की कई सड़कें अब तक बंद हैं। राज्य सरकार और लोक निर्माण विभाग मुख्य मार्गों को खोलने में जुटे हैं, मगर ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों की स्थिति जस की तस है, जिससे ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनता से सहायता की गुहार लगाई है। उन्होंने उन लोगों से अपील की है जिनके पास पोकलेन, जेसीबी जैसी मशीनें या टिपर उपलब्ध हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि इच्छुक लोग अपनी मशीनें और टिपर सराज क्षेत्र में मदद के लिए भेज सकते हैं। मशीनों के संचालन में लगने वाला ईंधन खर्च वह स्वयं वहन करेंगे, लेकिन इसके अलावा कोई अन्य भुगतान नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सेब की फसल तैयार है और इसे मंडियों तक पहुंचाना जरूरी है, लेकिन बंद सड़कों के कारण यह काम रुका हुआ है। इसके अलावा, सड़कें बंद होने से गांवों में बिजली और पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। यदि सड़कें खुल जाएं, तो इन सुविधाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाना आसान हो जाएगा।
स्थानीय बागवान और किसान धर्मचंद ने बताया कि आपदा ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। सेब के बगीचे पूरी तरह तबाह हो गए हैं, और आलू, गोभी व मटर की फसलें खेतों समेत बह गई हैं। पॉलीहाउस भी पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं। जो फसलें बची हैं, उन्हें मंडियों तक पहुंचाने का कोई रास्ता नहीं है। अगर सड़कें समय पर नहीं खुलीं, तो बची-खुची फसलें भी खेतों और बगीचों में बर्बाद हो जाएंगी। इसलिए, ग्रामीण संपर्क मार्गों और अन्य सड़कों को तुरंत खोलना अत्यंत आवश्यक है।
यह भी पढ़ेः मोदी के जुमलों की इतनी भारी बारिश करेंगे कि खुद इंद्र देवता भी शरमा जायेंगे: तेजस्वी यादव