विदेश

श्याम बेनेगल को मिलेगा सम्मान, ‘न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ के Silver Jubilee Celebrations में दी जाएगी श्रद्धांजलि  – Utkal Mail

न्यूयॉर्क, अमृत विचार। महान भारतीय फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल की विरासत को यहां ‘न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ में सम्मानित किया जाएगा। ‘न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ (NYIFF) इस साल अपनी रजत जयंती मनाएगा, जिसमें मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जेम्स आइवरी और रसिका दुग्गल जैसे प्रसिद्ध कलाकारों की विविध सिनेमाई कृतियों की एक फेहरिस्त प्रदर्शित की जाएगी। 

भारतीय स्वतंत्र सिनेमा को समर्पित सबसे लंबे समय से चलने वाला और प्रतिष्ठित अमेरिकी महोत्सव, 20 से 22 जून तक आयोजित किया जाएगा और यह इसका 25वां संस्करण होगा। महोत्सव में भारतीय उपमहाद्वीप और विश्व भर में इसके प्रवासियों से ‘‘साहसिक नये स्वर, प्रसिद्ध लेखक और जरूरी आख्यान’’ सामने आएंगे। 

महोत्सव के निदेशक असीम छाबड़ा ने सोमवार को एक प्रेस वक्तव्य में कहा, ‘‘जो एक जमीनी स्तर के मंच के रूप में शुरू हुआ, वह अब भारतीय स्वतंत्र सिनेमा के लिए एक वैश्विक मंच बन गया है।’ छाबड़ा ने कहा, ‘इस साल की सूची हमारी अब तक की सबसे प्रभावशाली और विभिन्न विषयों पर केंद्रित होगी। NYIFF का 25वां संस्करण भारतीय सिनेमा की उभरती हुई भाषा को दर्शाने वाला है। NYIFF का यह संस्करण गहन व्यक्तिगत वृत्तचित्रों से लेकर क्षेत्रीय कथाओं तक केंद्रित होगा जो शायद ही कभी वैश्विक दर्शकों तक पहुंच पाती हैं।’

महोत्सव में ‘‘भारतीय समानांतर सिनेमा के दिग्गज’’ बेनेगल को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिनका दिसंबर 2024 में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। NYIFF में बेनेगल की 1976 की ऐतिहासिक फिल्म ‘मंथन’ की ‘4के रीस्टोरेशन’ प्रक्रिया से पुन: निर्मित फिल्म दिखाई जाएगी, जिसे फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने ‘4के’ (रिजॉल्यूशन) में तैयार किया है।

भारत में श्वेत क्रांति पर आधारित फिल्म का प्रीमियर 2024 में ‘कान क्लासिक्स’ में हुआ था। महोत्सव में ऑस्कर विजेता फिल्म निर्देशक जेम्स आइवरी की कृतियों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिसमें देव बेनेगल द्वारा निर्देशित ‘मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट’ पर एक लघु वृत्तचित्र ‘एन अरेस्टेड मोमेंट’ शामिल है। यह फिल्म आइवरी के ‘‘भारतीय कला और संस्कृति के प्रति स्थायी आकर्षण’’ को दर्शाती है। 

वर्ष 2025 NYIFF की फिल्मों की फेहरिस्त में 22 फीचर-लेंथ फिल्में, 18 कथात्मक और चार वृत्तचित्र शामिल हैं, जो 12 से अधिक भाषाओं और क्षेत्रों की हैं। महोत्सव में तमिल और ओड़िया से लेकर असमिया, हिंदी और मलयालम भाषा की फिल्में दिखाई जाएंगी। महोत्सव में प्रदर्शित की जाने वाली फिल्मों का चयन ‘भारतीय सिनेमा की विविधता और विकसित होती भाषा दोनों को दर्शाता है।’ 

छाबड़ा ने कहा कि NYIFF में दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीतने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस साल महोत्सव में भाग लेंगे। एनवाईआईएफएफ प्रस्तुत करने वाली ‘इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल’ की कार्यकारी निदेशक सुमन गोलामुदी ने कहा कि यह महोत्सव लंबे समय से एक ऐसा स्थान रहा है जहां भारत की सिनेमाई विरासत अपने सबसे साहसी भविष्य से मिलती है। उन्होंने कहा, ‘इन 25 साल में हम सिर्फ अतीत का जश्न नहीं मना रहे हैं, बल्कि हम भविष्य में निवेश कर रहे हैं।’

ये भी पढ़े : Mahesh Babu: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महेश बाबू को ED ने भेजा नोटिस, 28 अप्रैल को किया तलब


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button