भारत
Indore Ger 2024: रंगपंचमी पर CM मोहन यादव आज इंदौर में, विश्वविख्यात गैर में होंगे शामिल – Utkal Mail

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रंगपंचमी पर इंदौर में 72 साल पुरानी विश्वविख्यात परंपरा ‘गैर’ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव इसके साथ ही अशोकनगर के धार्मिक स्थल करीला धाम में रंगपंचमी के अवसर पर लगने वाले मेले में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री सुबह लगभग 11 बजे भोपाल से इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर में बद्रीनारायण मंदिर नरसिंह बाजार से गैर में शामिल होंगे, जिसके पश्चात स्थानीय कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद वे दोपहर लगभग दो बजे इंदौर से भोपाल पहुंचकर अशोकनगर के करीला धाम के लिए रवाना होंगे। दोपहर को वे करीला धाम मेले में पहुंचकर माता जानकी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।
ये भी पढ़ें- भारतीय नौसेना ने बंधक बनाए गए ईरानी पोत और 23 पाकिस्तानियों को समुद्री लुटेरों से छुड़ाया