IPL 2024 Prize Money : चैंपियन KKR पर हुई पैसों की बरसात, सनराइरजर्स हैदराबाद को भी मिले करोड़ों – Utkal Mail

चेन्नई। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद वेंकटेश अय्यर के नाबाद अर्धशतक से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के एकतरफा फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरा खिताब अपनी झोली में डाला। केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल ट्राफी जीती थी। अब गुरू गंभीर ने कुशल रणनीतिकार के तौर पर केकेआर को तीसरी ट्राफी दिलाई।
आईपीएल 2024 के फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें चैम्पियन और रनर-अप टीम पर पैसों की बारिश हुई। इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स दिए गए। विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 करोड़ रुपये मिले, जबकि रनर-अप रही सनराइजर्स हैदराबाद को 12.50 करोड़ रुपये मिले।
Itni shiddat se maine tumhe paane ki koshish ki hai, ki har zarre ne mujhe tumse milane ki saazish ki hai! 🏆 pic.twitter.com/ZdxlgpWxVK
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 26, 2024
आईपीएल 2024 में टॉप-4 टीमों की प्राइज मनी
- विजेता टीम (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 20 करोड़ रुपये
- उप-विजेता- (सनराइजर्स हैदराबाद)- 12.5 करोड़ रुपये
- तीसरे नंबर वाली टीम (राजस्थान रॉयल्स)- 7 करोड़ रुपये
- चौथे नंबर वाली टीम (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 6.5 करोड़ रुपये
केकेआर ने तीसरी ट्रॉफी अपने नाम की
‘कोरबो, लोड़बो, जीतबो’ की सोच रखने वाली केकेआर इस तरह इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स (पांच) और मुंबई इंडियंस (पांच) के बाद तीन आईपीएल खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बनी। केकेआर चौथी बार फाइनल में पहुंची है और तीन बार चमचमाती ट्राफी उठाने में सफल रही। गंभीर के अलावा मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने आईपीएल के 17वें चरण का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई जो जानते हैं कि रणजी ट्राफियां कैसे जीती जाती हैं। इस सत्र का सबसे बड़ा स्कोर (तीन विकेट पर 287 रन) बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में लड़खड़ा गयी और टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के बाद 18.3 ओवर में महज 113 रन पर ढेर हो गयी। यह आईपीएल फाइनल का सबसे कम स्कोर भी रहा।
ट्रॉफी जीतने के बाद भावुक हुए आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल ट्रॉफी जीतने के बाद इतने भावुक हो गये कि उनकी आंखों से आंसू झलक आये। उन्होंने कहा, ‘‘बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। यह ट्राफी इतने मायने रखती है। खुश हूं कि हम सभी इतने अनुशासित थे और एक ही लक्ष्य के लिए काम कर रहे थे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस फ्रेंचाइजी ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। यह हमारी ओर से उनके लिए तोहफा है।
ये भी पढ़ें : भाग्यशाली रहे कि पहले गेंदबाजी मिली, आंद्रे रसेल के पास जादुई छड़ी है…KKR को चैंपयिन बनाने के बाद बोले श्रेयस अय्यर