आप का फोन हो सकता है हैक, सरकार का अलर्ट, जानें कैसे रहें सेफ – Utkal Mail
आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ बात करने का साधन नहीं बल्कि बैंकिंग व पैसों का आदान प्रदान भी मोबाइल से ही हो रहा है। ऐसे में मोबाइल हैक होने का डर तो लगा ही रहता है।
इसके लिए हैकर्स यूजर्स के फोन में एक ऐसा ऐप इंस्टॉल करा देते है जिसके बाद यूजर की सारी जानकारी हैकर के पास आ जाती है। इसके लिए सरकारी एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-In) ने मोबाइल यूजर्स के लिए एक वॉर्निंग जारी की है। इस वॉर्निंग में एंड्रॉयड यूजर्स को खास सतर्क रहने की जरूरत है।
दरअसल, CERT-In मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के अंदर काम करने वाली एजेंसी है। इसने Android वर्जन 10, 11, 12, 12L और 13 पर कई कमजोरियों को स्पॉट किया है। जिस का फायदा हैकर्स उठा सकते है।
वहीं CERT-In ने वल्नरबिलिटी को भी हाइलाइट किया है, जिसमें CVE-2020-29374, CVE-2022-34830, CVE-2022-40510, CVE-2023-20780, CVE-2023-20965 और CVE-2023-21132 हैं।
यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की गरीबों के लिए आवास योजना की घोषणा