Hockey Masters League 2025: 18 जून से होगी हॉकी इंडिया मास्टर्स कप की शुरुआत, जल्द ही होगी सभी टीमों की घोषणा – Utkal Mail

नई दिल्ली। पूर्व खिलाड़ियों के लिये पहला हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 18 से 27 जून तक चेन्नई में खेला जायेगा। हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को आयोजन स्थल और तारीखों की घोषणा की। इस टूर्नामेंट में पुरूष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगे।
हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि लीग के नियमों के तहत पुरूष वर्ग में 40 या उससे अधिक उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जबकि महिला वर्ग में यह सीमा 35 वर्ष है। दोनों श्रेणियों में टीमों की घोषणा जल्दी की जायेगी। इसमें भाग लेने के लिये खिलाड़ियों को अपनी प्रदेश ईकाइयों के पास पंजीयन कराना होगा। टूर्नामेंट लीग सह नॉकआउट आधार पर खेला जायेगा।
भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान असुंथा लाकड़ा ने इस बारे में कहा,‘‘पहले हॉकी इंडिया मास्टर्स कप का हिस्सा होना मेरे लिये भावनात्मक और रोमांचक पल है। हॉकी ने ही मुझे बनाया है और अब मुझे अपने साथ खेल चुके खिलाड़ियों के साथ फिर खेलने का मौका मिलेगा जो खास है।’’
यह भी पढ़ेः IPL 2025: नवाबों के शहर पहुंचे किंग कोहली और अनुष्का, 27 को LSG संग होगा मुकाबला