भारत
लोकसभा चुनाव 2024: AIADMK ने पहली सूची की जारी, 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल, देखें लिस्ट – Utkal Mail

चेन्नई। अन्नाद्रमुक ने लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु की 16 सीट के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने चेन्नई दक्षिण सीट से जयवर्धन, उत्तरी चेन्नई से रोयापुरम मनोहरन, कृष्णागिरी से जयप्रकाश, इरोड से अतरल अशोक कुमार, चिदम्बरम से चन्द्रहासन, मदुरै से सरवनन, नमक्कल से तमिल मणि, थेनी सीट से वीडी नारायणसामी और नागपट्टिनम लोकसभा क्षेत्र से सुरजीत शंकर को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा AIADMK ने सलेम लोकसभा सीट विग्नेश, विल्लुपुरम से बक्कियाराज, अराक्कोनम से एएल विजयन को टिकट दिया है।
ये भी पढे़ं- लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, 19 अप्रैल को होगा मतदान