भारत

छत्तीसगढ़: नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम साय ने कहा- जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा – Utkal Mail


दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में शहीद हुए आठ पुलिस कर्मियों और एक वाहन चालक को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए गए। 

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और हम राज्य में शांति स्थापित करने में सफल होंगे। मुख्यमंत्री साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। 

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर पिछले दो वर्ष में सबसे बड़ा हमला करते हुए नक्सलियों ने सोमवार को जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास करीब 70 किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग का इस्तेमाल कर एक स्कॉर्पियो वाहन को उड़ा दिया। इस विस्फोट में आठ सुरक्षाकर्मी मारे गए, जिनमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के चार-चार जवान शामिल थे। 

ये दोनों राज्य पुलिस की इकाइयां हैं। एसयूवी में सवार जवान और वाहन का चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह घटना बीजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर हुई। यहां पुलिस लाइन करली में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री साय, उपमुख्यमंत्री शर्मा, अन्य सांसदों और अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 

साय ने शहीद जवानों और मृतक चालक के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। संवाददाताओं से बात करते हुए साय ने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा, “नक्सली बौखलाए हुए हैं और बौखलाहट में उन्होंने यह कायरतापूर्ण हरकत की है। मैं शहीद जवानों और चालक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।” 

उन्होंने कहा, “जवानों ने छत्तीसगढ़ और देश में शांति स्थापित करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। निश्चित रूप से हम शांति स्थापित करने में सफल होंगे।” इस दौरान मृत जवानों के परिवार की महिलाएं और बच्चे रो रहे थे जिन्हें महिला सुरक्षाकर्मी सांत्वना देने की कोशिश कर रही थीं। 

यह भी पढ़ें:-भूकंप से दहला चीन, नेपाल और तिब्बत, 7.1 की तीव्रता के झटकों से कांपी धरती, 9 लोगों की मौत


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button