चीन ने साओला तूफान के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी, मौसम विज्ञान केंद्र ने दी सलाह – Utkal Mail
बीजिंग। चीन की राष्ट्रीय वेधशाला ने गुरुवार को साओला तूफान के मद्देनजर देश में रेड अलर्ट जारी किया। चार स्तरीय तूफान चेतावनी प्रणाली में यह सबसे गंभीर चेतावनी है। देश में इस साल के नौवें तूफान को देखते हुए दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में तूफान और भारी बारिश होने का अनुमान है।
वेधशाल ने एक बयान में कहा कि यह तूफान आज सुबह पांच बजे दक्षिण चीन के गुआंग्डोंग प्रांत के हुइलाई काउंटी से लगभग 330 किमी दक्षिणपूर्व में समुद्र के ऊपर उठा। तूफान के धीरे-धीरे 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है।
राष्ट्रीय वेधशाला ने कहा कि तूफान से शुक्रवार दोपहर या रात को हुइलाई से हांगकांग तक फैले तटीय इलाकों में कहीं भूस्खलन हो सकता है और इसके बाद यह पश्चिम से दक्षिण की ओर बढ़ेगा और पूर्वी गुआंग्डोंग में बिना बरसे गुजर जाएगा।
केंद्र ने कहा कि इस अवधि के दौरान फ़ुज़ियान, गुआंग्डोंग और ताइवान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होगी और कुछ क्षेत्रों में 100 से 220 मिमी तक बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने सलाह जारी की है कि इस दौरान घर पर या अन्य स्थानों पर किसी भी तरह के समारोह न किए जाए और प्रशासन से कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को समय पर अन्यत्र स्थानांतरित करने की सलाह दी गयी है।
ये भी पढ़ें:- ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने दिया पद से इस्तीफा, PM ऋषि सुनक करेंगे उत्तराधिकारी का नाम घोषित