Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल में तीन रैलियों को करेंगे संबोधित, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी – Utkal Mail
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार रात को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पीएम मोदी आज राज्य में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मोदी हवाई अड्डे से सीधे राजभवन गए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राजभवन में रात्रि विश्राम की।
प्रधानमंत्री का शुक्रवार को कृष्णानगर, पूर्वी बर्धमान और बोलपुर लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी रात करीब 10.20 बजे राजभवन पहुंचे। राजभवन और शहर के अन्य हिस्सों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।’’ राजभवन में राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
ये भी पढ़ें- Loksabha Elections 2024: कांग्रेस ने खत्म किया सस्पेंस…राहुल गांधी रायबरेली से तो किशोरीलाल शर्मा अमेठी से लड़ेंगे चुनाव