INDW vs WIW : भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया, श्रृंखला 3-0 से जीती – Utkal Mail

वडोदरा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां कम स्कोर वाले तीसरे और अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज पर पांच विकेट की जीत से श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। भारत ने लचर शुरूआत के बावजूद वेस्टइंडीज के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज की टीम 38.5 ओवर में 162 रन पर सिमट गई थी। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर (32), जेमिमा रोड्रिग्स (29), दीप्ति शर्मा (नाबाद 39) और ऋचा घोष (नाबाद 23) ने अहम योगदान दिये। भारत ने इससे पहले तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 2-1 से जीती थी।
𝐑𝐢𝐜𝐡𝐚 𝐆𝐡𝐨𝐬𝐡 𝐟𝐢𝐧𝐢𝐬𝐡𝐞𝐬 𝐢𝐭 𝐨𝐟𝐟 𝐢𝐧 𝐬𝐭𝐲𝐥𝐞 🔥#TeamIndia win the 3rd ODI by 5 wickets & cleansweep the series 3-0 🙌🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/3gyGzj5fNU#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @13richaghosh pic.twitter.com/XIAUChwJJ2
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 27, 2024
ये भी पढ़ें : मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने सचिन तेंदुलकर को क्लब सदस्यता से किया सम्मानित, एमसीसी में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज