विदेश

PM Modi Russia Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के लिए उत्साहित भारतीय प्रवासी समुदाय, मंदिर के निर्माण की करेगा मांग  – Utkal Mail

मॉस्को। रूस में भारतीय समुदाय के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉस्को पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वे देश में एक हिंदू मंदिर, एक नयी भारतीय स्कूल इमारत का निर्माण करने तथा भारत तक अधिक सीधी उड़ान सेवाओं की उपलब्धता के लिए उनसे सहयोग देने का अनुरोध करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को होने वाले 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर आठ से नौ जुलाई तक मॉस्को की यात्रा पर आ रहे हैं।

रूस में भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी की रूस यात्रा को लेकर उत्साह जताया। समुदाय के सदस्यों ने एक हिंदू मंदिर, एक नयी भारतीय स्कूल इमारत तथा भारत तक अधिक सीधी उड़ान सेवाओं की अपनी इच्छा भी जतायी। रूस में रह रहे पटना के राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘कुछ चीजें हैं जो समाज में अब भी नदारद हैं।

उदाहरण के लिए, हम प्रधानमंत्री मोदी से एक हिंदू मंदिर के निर्माण की मांग करेंगे। एयरलाइंस के साथ भी कुछ समस्याएं हैं क्योंकि सिर्फ रूसी एयरलाइन एयरोफ्लोट की सेवाएं उपलब्ध हैं। अगर एअर इंडिया जैसी कोई अन्य एयरलाइन रूस तक उड़ानों का संचालन करती है तो सीटों की उपलब्धता के साथ ही उड़ानों की संख्या भी बढ़ेगी। रूस में हाल के वर्षों में हिंदुत्व के प्रसार और भारतीयों की संख्या बढ़ने के साथ ही यह समुदाय अपनी आध्यात्मिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए देश में एक मंदिर के निर्माण की आवश्यकता महसूस कर रहा है। 

रूस में रह रहे एक अन्य भारतीय दिलीप कुमार मिंगलानी ने कहा, ‘‘हमें प्रधानमंत्री मोदी से केवल एक उम्मीद है कि भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए कुछ किया जाए ताकि समुदाय के छात्रों को अच्छी शिक्षा मिले और स्कूलों को मजबूत किया जाए। भारत से सामान का आयात कर रहा भारतीय समुदाय कुछ समस्याओं का सामना कर रहा है, उन पर भी गौर किया जाए ताकि भारत-रूस संबंध और मजबूत हो।

रूस में रह रही उत्तर प्रदेश की पूजा चंद्रा ने कहा, ‘‘चूंकि मैं एक मां हूं तो मैं भारतीय स्कूल के लिए नयी इमारत चाहती हूं। मौजूदा इमारत काफी पुरानी है और अगर हमें नयी इमारत मिलती है तो छात्रों का भविष्य सुरक्षित होगा।’’ रूस में भारतीय चिकित्सक एम. मैथ्यू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रूस में आयुर्वेदिक औषधियों को मान्यता दिलाने का अनुरोध किया है। इस बीच, पंजाबी पोशाक पहने कई रूसी महिलाएं मोदी की यात्रा के मद्देनजर मॉस्को में ऐतिहासिक लाल चौक के सामने भांगड़ा करती हुई दिखीं। 

रूस में रह रहे भारतीय प्रमोद कुमार ने कहा, ‘‘हम हर साल बैसाखी के दौरान कार्यक्रम आयोजित करते हैं। भांगड़ा और गिद्दा करने वाले दल यहां आते हैं और हमने रूसी लड़कों तथा लड़कियों को भी यह सिखाया है। हम भारत-रूस संबंध मजबूत करना चाहते हैं।’’ भांगड़ा कर रही एक रूसी महिला मिलाना ने कहा कि मोदी की यात्रा से भारत-रूस संबंध और मजबूत होंगे।

मिलाना ने कहा, ‘‘हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि हम भारत और रूस के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं, हम भारतीय संस्कृति व उत्सवों को बढ़ावा दे रहे हैं। कई बार हम अपने तथा भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए भारत की यात्रा भी करते हैं। हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं, हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे। यह बड़ा अवसर है।

ये भी पढ़ें : France Elections 2024 : संसदीय चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, त्रिशंकु संसद के आसार 




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button