'झूठ की फैक्ट्री' पाकिस्तान का एक और झूठ हुआ उजागर, भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने की खुली पोल, सबूत देने में नाकाम ख्वाजा आसिफ – Utkal Mail

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अपने देश में पांच भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने के दावे के समर्थन में किसी भी किस्म का सबूत देने में नाकाम रहें और यह कहकर कन्नी कटाने की कोशिश करते नजर आये कि सब कुछ भारतीय सोशल मीडिया पर है।
एक साक्षात्कार के दौरान यह पूछे जाने पर कि पांच भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराए जाने का सबूत कहां है, आसिफ ने कहा, ”यह सब सोशल मीडिया पर है, भारतीय सोशल मीडिया पर, हमारे सोशल मीडिया पर नहीं। इन लड़ाकू विमानों का मलबा भारतीय क्षेत्र में गिरा और यह सब भारतीय सोशल मीडिया पर है।”
विदेशी न्यूज़ एजेंसी द्वारा बहुत ही स्पष्ट रूप से सबूतों के विवरण के बारे में पूछे जाने पर और यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान ने जिस ”राफेल जेट” को मार गिराने का दावा किया है, उसमें किसी चीनी उपकरण का इस्तेमाल किया गया था, पाक रक्षा मंत्री ने कहा भारतीय विमानों को पाकिस्तानी जेट विमानों के साथ लड़ाई के दौरान मार गिराया गया था।
भारत ने पाकिस्तान के ऐसे सभी दावों को खारिज कर दिया है जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तानी दुष्प्रचार का हिस्सा हैं। भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकवादी शिविरों को ध्वस्त करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी।
पाक रक्षा मंत्री आसिफ ने यह भी चेतावनी दी कि अगर तनाव और बढ़ता है, तो वास्तविक खतरा परमाणु युद्ध का है। पाकिस्तान ने भारत की ओर से सीमा पार किये गये हमलों को ‘युद्ध की एक स्पष्ट कार्रवाई’ करार दिया है। उसने कहा कि 6 पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 2 दर्जन हथियारों से हमला किया गया जिसके कारण 31 नागरिकों की मौत हो गई और 57 अन्य घायल हो गए।
ये भी पढ़े : भारत-पाक के संघर्ष वाले इलाके की यात्रा से बचे, सिंगापुर ने अपने नागरिकों से की अपील